अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में जन्माष्टमी महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्र्म की संयोजिका डॉ सुनीति आहूजा कालेज के समस्त टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ ने लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया साथ ही विद्यार्थियों ने राधा कृष्ण की झांकी निकाली व रास नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गायक पवन और गायिका नीलम को आमंत्रित किया गया और उनके द्वारा गाए गए भजनों का प्राध्यापकों व विद्यार्थियों ने का बहुत आनंद उठाया और उनके भजनों पर नाचे।
प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया कि डीएवी एक परिवार है और यहां सभी त्यौहार साथ में मनाए जाते हैं कान्हा को ढूंढने की कोई एक जगह नहीं है कान्हा को हर जगह ढूंढा जा सकता है। कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी और साथ कॉलेज के शिक्षिकाओं ने भी अपने भक्ति भरे नृत्य से सब का मन मोह लिया। इस मौके पर डॉ सविता भगत, डॉ डी पी वैद, अरुण भगत, मुकेश बंसल, सतीश बंसल, डॉ दिव्या त्रिपाठी, अर्चना सिंघल, डॉ नरेंदर, डॉ अंकुर अग्गरवाल, अंजलि मनचंदा, ललिता ढींगरा आदि लोग मौजूद रहे।