Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

स्टेट विजिलेंस ने आज खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के एक इंस्पेक्टर सहित दो लोगों 5000 रूपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: स्टेट विजिलेंस की टीम ने आज खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर  और  एक डिपो होल्डर को 5000  रूपए रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए निरीक्षक का नाम रवि कांत व डिपो होल्डर का नाम जय भगवान हैं। डिपो होल्डर पर आरोप हैं कि एक अन्य डिपो होल्डर को इंस्पेक्टर रविकांत को रिश्वत के पांच हजार रूपए जबरन देने के लिए परेशान कर रहा था। 

पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता परमवीर निवासी गांव मौखरा खेड़ी, जिला रोहतक ने स्टेट विजिलेंस , हरियाणा, को शिकायत की थी कि डिपो होल्डर जय भगवान ने उसको धमकी दी थी कि यदि खाद्य एंव आपूर्ति इंस्पेक्टर रवि कांत को रिश्वत के 5000 रूपए नहीं दिए गए  तो उसके डिपो  की पुनः चैंकिंग करके उसेरद्द कर दिया जाएगा।  

मामले में तुरंत कार्रवाई  करते हुए स्टेट विजिलेंस की टीम ने जय भगवान को 5,000/-रूपये रिश्वत लेते हुए तथा निरीक्षक रविकान्त को भी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट सुरेन्द्र सिंह, सी.टी.एम., रोहतक की मौजूदगी में गिरफतार कर लिया गया। इस सम्बंध में पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की  धारा 7 पी.सी. एक्ट व 384 के तहत थाना स्टेट विजिलेंस, रोहतक में दर्ज किया गया, जिसका अनुसंधान प्रगति पर है।

Related posts

अगर जीजा पहुंच जाता तो,उसकी दूसरी शादी की पोल खुल जाती, इसलिए फ्लाइट में बम होने की फर्जी ईमेल भेजी -अरेस्ट।

Ajit Sinha

मासूम बच्ची की अपहरण के बाद रेप कर हत्या के मामले का हरियाणा पुलिस ने चंद घंटों में किया खुलासा, अरेस्ट

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 23 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!