अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा को एसटीएफ ने नोएडा से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम इस मामले में दो आरोपितों शिवम और रोहित पांडे को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जिनसे पूछताछ से यह खुलासा हुआ था कि इस पेपर लीक का मास्टरमाइंड रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा है। जिन्होंने इस पेपर लीक कैसे किया जाएगा इसकी स्क्रिप्ट लिखी थी । एसटीएफ अब रवि अत्री की तलाश में जुटी गई है।
यह तस्वीर एसटीएफ ने अपने जारी की है, जो राजीव नयन मिश्रा की हैं. जिसे एसटीएफ की टीम ने ग्रेटर नोएडा के परी चौक से गिरफ्तार किया गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि एसटीएफ को इनपुट मिला था, राजीव नयन मिश्रा भोपाल से दिल्ली आया हुआ है और वह आज किसी से मिलने ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक पर आएगा। एसटीएफ की टीम ने थाना नॉलेज पार्क पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाया और आरोपी को धर दबोचा.एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2004 को आयोजित की गई थी। जिसके पेपर को इस गिरोह ने लीक कर दिया था। इस परीक्षा के पेपर को अहमदाबाद में टीसीआई कंपनी के वेयर हाउस से लीक किया गया था.इसी कंपनी को पेपर की छपाई और सील बंद होने के बाद यूपी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी. एसटीएफ ने टीसीआई कंपनी के दो कर्मचारी शिवम, रोहित पांडे और एक पूर्व कर्मी अभिषेक को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपितों के निशानदेही पर सील बंद बाक्स को खोलने वाले डॉक्टर शुभम मंडल को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. जहां से खुलासा हुआ था कि इस सारी पेपर लीक का मास्टरमाइंड रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा हैं। अमिताभ यश ने बताया कि राजीव नयन मिश्रा से हुई पूछताछ के बाद कई खुलासे हुए हैं और एसटीएफ रवि अत्री के तलाश में जुड़ गई है. इसके अलावा 20 अन्य आरोपित भी अभी फरार हैं। आरोपित राजीव नयन मिश्रा पूर्व में भी घोटाले के मामले में ग्वालियर और यूपी स्टेट पेपर लीक में कौशांबी से जेल जा चुका है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments