अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
फर्जी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर बैंकों से क्रेडिट और डेबिट कार्ड धारकों का डाटा प्राप्त कर धोखाधड़ी से करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग तीन सदस्यों को एसटीएफ नोएडा ने दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से गिरफ्तार किया है गैंग से एसटीएफ ने 7182 लोगों का डाटा बरामद किया है। सूरजपुर ऑफिस पर एसटीएफ़ नोएडा के गिरफ्त खड़े 20 हज़ार के इनामी नदीम, सिद्धार्थ देव नाथ और पुनीत लाखा दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से गिरफ्तार किया गया है। गैंग से एसटीएफ ने 7182 लोगों का डाटा बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ़ राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट लिमिटेड की शिकायत पर एसटीएफ़ फील्ड यूनिट गौतम बुद्ध नगर द्वारा टीम गठित कर ठगी करने के खिलाफ जांच शुरू कि गई थी ।
राजकुमार मिश्रा ने बताया कि एसटीएफ ने 26 जनवरी को साइबर गैंग का पर्दाफाश किया था। गिरोह लोगों के खातों से करोड़ों रुपये धोखाधड़ी करके निकाल चुका था। सरगना सौरव भारद्वाज समेत तीन बदमाशों को जेल भेजा गया था। उनसे मिली जानकारी के बाद 26 फरवरी को एसटीएफ ने गिरोह को लोगों के क्रेडिट कार्ड का डाटा बेचने वाले इनामी शिल्पी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था।ये साइबर गैंग विभिन्न बैंकों के डेबिट व क्रेडिट कार्ड धारकों का डाटा प्राप्त कर, धोखाधड़ी से ग्राहकों के ओटीपी प्राप्त करके साइबर ठग करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे हैं। विगत कुछ दिनों से एसटीएफ उत्तर प्रदेश को सूचना मिली रही थी कि विभिन्न बैंकों के डेबिट व क्रेडिट कार्ड धारकों का डाटा प्राप्त कर, धोखाधड़ी से ग्राहकों के ओटीपी प्राप्त करके साइबर ठग करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे हैं। लखनऊ, आगरा और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में 450 लोगों के साथ करीब एक करोड़ रुपये की धोखा धड़ी करने वाले साइबर गैंग को आगरा के खेरागढ़ थाने में गजेंद्र निवासी भिलावली के इस साल जनवरी में दर्ज मुकदमा पर जांच के दौरान नोएडा एसटीएफ़ ने पर्दाफाश किया था।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments