अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एसटीएफ, क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंगेस्टर रोहित चौधरी के एक करीबी साथी को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम मनीष उर्फ़ रिंकल निवासी गांव आया नगर, दिल्ली हैं। इस आरोपित को मुकदमा नंबर -237 /2020 में गिरफ्तार किया गया हैं। इस मुकदमे में भारतीय दंड सहिंता की धारा 336 , 506 , 34 और 25 /27 आर्म एक्ट को दर्शाया गया हैं। पुलिस के मुताबिक बीते 28 -29 जून 2020 को मध्य रात्री को गैंगेस्टर रोहित चौधरी के कई साथियों ने अपने हाथों में लाठी -डंडों को लेकर शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह को मारने -पीटने व गोली मारने की धमकी दी थी।
जिसपर थाना फतेहपुर बेरी , दक्षिण जिला, दिल्ली में एक केस दर्ज किया गया था। इस केस में भारतीय दंड सहिंता की धारा भारतीय दंड सहिंता की धारा 336 , 506, 34 और 25 /27 आर्म एक्ट को दर्शाया गया हैं। इस केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों ने एसटीएफ, क्राइम ब्रांच,दिल्ली को आगे की कार्रवाई के लिए सौपी थी। पुलिस की माने तो एसटीएफ, क्राइम ब्रांच की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दिल्ली के आया नगर से वीरवार को गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश मनीष उर्फ़ रिंकल अपने आका गैंगेस्टर रोहित चौधरी के निर्देशानुसार काम करता था। इस केस की अभी जांच चल रही हैं। अभी गैंगेस्टर रोहित चौधरी पर भी मोकाका का केस दर्ज हैं जिसकी एसीपी स्तर के अधिकारी जांच कर रहे हैं।