अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: नोएडा ज़ोन के थाना सेक्टर-113 में स्थित सोरखा गांव अतिक्रमण ढहाने के बाद वापस लौट रही जिला प्रशासन की टीम पर गुस्साएं लोगों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में एसडीएम की गाड़ी का शीशा टूट गया। पुलिस ने किसी तरह से पथराव में फंसे अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। जिससे भगदड़ मच गई. इसमें एक महिला घायल हो गई. मामले का वीडियो भी सामने आया है।
अवैध निर्माण पर चल रहा बुलडोजर जिला प्रशासन का है जो हाईकोर्ट के आदेश पर गुरुवार को अवैध प्लाटिंग को ढहाने गई थी। एसडीएम दादरी के देखरेख चल रही तोड़फोड़ की कार्रवाई का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। अधिकारियों की ग्रामीणों से बहस होने लगी. फोर्स ने सख्ती कर सभी को मौके से हटाया. इसके बाद अधिकारियों ने बुलडोजर से अतिक्रमण ढहा दिया.
टीम वापस लौट रही थी। इस बीच ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए अधिकारियों को सुरक्षित गांव के बाहर निकाला। तब ग्रामीणों ने एसडीएम की गाड़ी के आगे और पीछे का शीशा पथराव कर तोड़ दिया। जिला प्रशासन की ओर से थाना सेक्टर-113 में हमला करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है।
सोरखा गांव का काफी हिस्सा हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में आता है. यहां पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है। मामला हाईकोर्ट में पहुंचने पर कोर्ट ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. जिससे भगदड़ मच गई. इसमें एक महिला घायल हो गई. तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments