Athrav – Online News Portal
गुडगाँव राजनीतिक

हरियाणा में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के गठन की मजबूत शुरुआत: सुशील गुप्ता

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता का कहना है कि हरियाणा में भ्रष्टाचार की पोषक भाजपा-जजपा सरकार को उखाड़ फेंकने और आम आदमी पार्टी की जनहितैषी ईमानदार सरकार के गठन की मजबूत शुरुआत वीरवार को गुरुग्राम से हो चुकी है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में केवल इस जिला के ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई जिलों से लोगों के आम आदमी पार्टी में शामिल होकर यह साफ हो गया है कि हरियाणा की वर्तमान सरकार से यहां के लोग पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं।शीतला माता रोड़ स्थित पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल के कार्यालय में आयोजित एक समारोह में विभिन्न पार्टियों की सदस्यता छोड़कर व विभिन्न वर्गों के लोगों को आम आदमी पार्टी में शामिल कराने के बाद उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के विकास का खोखला ढोल पीटने वाली सरकार ने आज हरियाणा बेरोजगारी में नं. 1 हो चुका है।

सरकार में बिना खर्ची पर्ची के न लोगों को रोजगार मिल पा रहा है और न ही लोगों के अन्य काम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के गृह जिला करनाल में ही भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े मामले उजागर हो रहे हैं।आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी एवं सांसद सुशील गुप्ता ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल की सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि निःशुल्क शिक्षा चिकित्सा, महिलाओं को निःशुल्क यात्रा तथा कम दर पर बिजली आपूर्ति पर न केवल लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराईं बल्कि इस सबके बावजूद सरकार घाटे में नहीं है। दूसरी ओर हरियाणा के साथ-साथ गुरुग्राम जैसे शहर में परिवहन एवं चिकित्सा जैसी सुविधाओं का घोर अभाव है, बेहतर सरकारी शिक्षा के अभाव में प्राईवेट स्कूल लोगों से भारी फीस वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार के गठन की मजबूत शुरुआत करने वाले गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल को पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा।इससे पूर्व समारोह में बोलते हुए पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी में जितने भी लोगों ने भरोसा जताया है वे सभी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के गठन में नायक साबित होंगे।इससे पूर्व समारोह को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता व दिल्ली के विधायक तथा हरियाणा के सह-प्रभारी महेन्द्र चौधरी ने भी संबोधित किया। समारोह में आम आदमी पार्टी के दक्षिण जोन अध्यक्ष बीर सिंह उर्फ बीरू सरपंच, जिलाध्यक्ष मुकेश डागर, गुरुग्राम विधानसभा अध्यक्ष महाबीर वर्मा, लीगल सैल के दक्षिण हरियाणा प्रभारी एडवोकेट अशोक वर्मा, दक्षिण जोन के जिलाध्यक्ष धीरज यादव,बादशाहपुर विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सारिका वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष मंजू सांकला सहित दर्जनों वरिष्ठ नेता मौजूद थे।वीरवार को आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रही अनुराधा शर्मा उनके पति गोपाल शर्मा,

भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष रेखा भसीन, जजपा अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह तंवर अपनी टीम के साथ, पूर्व निगम पार्षद लखपत कटारिया, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश सचिव तथा सेक्टर 14 आरडब्लूए के पूर्व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, सेक्टर 14 के एस.के. गुप्ता पूर्व पार्षद व नवल कटारिया, वैश्य महासम्मेलन फतेहाबाद के जिलाध्यक्ष विनोद बंसल, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला शाखा की प्रदेश सचिव अनीता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष शालिनी गुप्ता, संगठन सचिन डोली गुप्ता व रेनु गुप्ता, जिला सचिव क्षमा गर्ग व कमलेश गुप्ता, इंजिनीयर रेनु गोयल, शहर भर के करीब दो दर्जन प्रमुख वकील, उद्योगपति शशीपाल यादव, तीस सदस्यों की टीम सहित रजत ग्रोवर, एनएफटीई के रोहित शर्मा, राजेन्द्रा पार्क सेे भारत, सचिन भारद्वाज, सागर, रमेश गुर्जर, संदीप भारद्वाज व अमित अपनी टीम के साथ, मुस्कान संघ नामक एनजीओ की अध्यक्ष प्रियंका डागर, भाजपा लीगल प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक एवं शीतला माता श्राईन बोर्ड के सदस्य ललित शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा वेद आहूजा, पूर्व मंडल महामंत्री रेनु आहूजा, योगेश गोयल प्रधान व्यापार मंडल, समर्थ अग्रवाल व रजत ग्रोवर अपनी टीम के साथ, अमन शर्मा, एडवोकेट सुपुत्र प्रवीण शर्मा-राजबाला शर्मा सहित सैंकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Related posts

गुरुग्राम पुलिस, सीआईडी व आईबी ने मिलकर किया वाइटल इंस्टालेशंस की सुरक्षा का ऑडिट।

Ajit Sinha

38वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता एवं घुड़सवार पुलिस ड्यूटी मीट के तीसरे दिन 3 स्पर्धाओं के परिणाम प्राप्त हुए।

Ajit Sinha

कोरोना काल में वह एक बड़ा षड्यंत्र रच रहे थे, सच को छुपाने, जनता की आवाज़ को दबाने, मीडिया को ब्लैकमेल करने का, कांग्रेस-देखें वीडियो

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x