अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: पत्नी की मुंह और कान दबा कर व पीट पीट कर सरे आम हत्या करने वाले आरोपित पति को अपराध शाखा ,डीएलएफ ,फेस -4 की पुलिस ने अरेस्ट किया हैं ये वारदात बीते 14 फ़रवरी 2021 की हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित घटना स्थल फरार हो गया था जिसे अब अरेस्ट किया गया हैं। आरोपित पति अपनी पत्नी के चरित्र के ऊपर शक करता था। ये खुलासा एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए हैं।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 14 फ़रवरी -2021 को थाना सैक्टर-17-18 की पुलिस टीम को एक सूचना गाँव सरहोल मे किरादार सतीश कुमार सिंह नामक शख्स ने अपनी पत्नी रुबी की मारपीट करके हत्या कर दी हैं, के बारे में प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर थाना सैक्टर-17-18 की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई जहां पर एक महिला चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली । इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा पहले से सूचित की गई पुलिस की एफएसएल, फिंगर प्रिन्ट व सीन ऑफ क्राईम टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई, जिनके द्वारा घटनास्थल को निरीक्षण किया गया। घटनास्थल व मृतका रूबी के फोटोग्राफ किए गए। घटनास्थल पर मौजूद सुसंगत भौतिक साक्ष्यों को इक्कट्ठा करके सुनिश्चित किया गया। उस के बाद मृतका रुबी के शव को शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।उनका कहना हैं कि इसी दौरान घटनास्थल पर हाजिर मृतका के भाई अक्षय सिंह, निवासी गांव चन्द्रपुर ,थाना कुररा, जिला मैनपुरी, उत्तर-प्रदेश हाल किराएदार कृष्णा गली,शास्त्री नगर, दिल्ली ने एक लिखित शिकायत के माध्मय से बतलाया कि बीते 14 फ़रवरी -2021 को सरहोल, गुरुग्राम में किराए पर रहने वाली ज्योति उर्फ हेमलता पत्नी राजकुमार ने उसे सूचना दी कि उसकी बहन रुबी की हत्या उसके जीजा सतीश कुमार सिंह,निवासी गांव देवामाई डाकखाना, मण्डल उड्डेनमण्डल थाना दन्नाहार ,जिला मैनपुरी,युपी हाल किरायदार नजदीक शनि मन्दिर ,गांव सरहोल, गुरुग्राम ने पीट-पीटकर कर दी है। उसकी बहन रुबी की शादी सतीश कुमार उसके के साथ 7-8 साल पहले हिन्दु रीति-रिवाज के साथ मैनपुरी में हुई थी।
उसकी बहन अपने दो बच्चों व अपने पति के साथ गाँव सरहोल में किराए पर रह रही थी। उसका जीजा सतीश कुमार सिंह एक प्राईवेट कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। सुचना पाकर जब यह सरहोल अपनी बहन के किराए के कमरे पर पहुंचा तो उसकी बहन की सहेली ज्योति उर्फ हेमलता पत्नी राज कुमार (मृतका के भाई के सूचना देने वाली) ने बताया कि उसका जीजा सतीश कुमार सिंह डयुटी पर नही गया। सुबह से उसकी बहन रुबी के साथ झगडा कर रहा था। वह उसे गांव सरहोल में शनि मन्दिर के पास से पिटता हुआ किराए के मकान तक लाया तथा अन्दर नाली के पास गिराकर रुबी को लात, घुसों व थप्पडों से बहुत ज्यादा मारा तथा उसके बेशुध होने पर किराए के कमरे में चारपाई पर उठाकर डालकर भाग गया। रुबी की सतीश कुमार द्वारा बहुत ज्यादा पिटाई के दौरान मारी गई चोटों की वजह उसकी मौत हो गई। उनका कहना हैं कि इस शिकायत पर थाना सेक्टर-17-18 में भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया था। इस केस में अपराध शाखा ,डीएलएफ ,फेस-4 के इंचार्ज नवीन कुमार की पुलिस टीम द्वारा अपने गुप्त सुत्रों, पुलिस तकनीकी व अपनी समझबुझ तथा पुलिस प्रणाली का प्रयोग करते हुए उपरोक्त केस में अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपित पति सतीश कुमार सिंह,निवासी गाँव देवामाई डाकखाना मण्डल उड्डेन मण्डल , थाना दन्नाहार, जिला मैनपुर, उत्तर-प्रदेश हाल किराएदार नजदीक शनि मन्दिर गाँव सरहोल, गुरुग्राम को वीरवार को गुरुग्राम से अरेस्ट कर लिया। आरोपित पति सतीश ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी पत्नी रूबी के चरित्र पर संदेह करता था इस उसे पीट पीट कर , मुंह व कान दबा कर हत्या करके अपने गांव भाग गया था।