Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

पत्नी के चरित्र पर शक करता था इस लिए पति ने उसकी रस्सी से गलाघोंट कर हत्या कर दी और कमरे में बंद करके फरार हो गया, गिरफ्तार

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: अपराध शाखा, पालम विहार की टीम ने आज अपनी ही पत्नी की रस्सी से गला घोंट कर हत्या करने वाले पति को चेन्नई से गिरफ्तार किया हैं। आरोपित पति को अपनी पत्नी की चरित्र पर शक था। इस लिए उसकी हत्या कर कमरे में बंद करके, आरोपित पति उसकी जेवरात व नगदी लेकर फरार हो गया था। गिरफ्तार पति के पास से पुलिस ने मृतका नैना सुनवार के जेवरात व 10 हजार रूपए नगद बरामद किए हैं। यह वारदात बीते 10 नवम्बर की हैं। इस प्रकरण में थाना सेक्टर-5 थाने में कानून उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 

पुलिस के मुताबिक बीते 10 नवम्बर -2020 को पुलिस कंट्रोल रुम, से थाना सैक्टर-5,गुरुग्राम को एक सूचना मिली कि छोटूराम चौक के पास सुखपाल के मकान में एक बंद  कमरे से काफी बदबू आ रही हैं, के सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी।  इस सूचना पर  सैक्टर-5 थाने  की पुलिस टीम  घटनास्थल पर पहूंच गई, जहां पर मकान का मालिक सुखपाल ने बतलाया कि मकान के प्रथम तल पर बने एक कमरे से बदबू आ रही थी,और वहां एक महिला का शव पङा हुआ है। जिसके नजदीक जाकर देखा तो वह शव नैना सुनावर का था। नैना सुनावर की गला घोटकर हत्या की हुई थी। इसके बाद  मकान के मालिक सुखपाल निवासी मकान नं.-1, गली नंबर-5 ए,अशोक विहार एक्सटेन्शन –III, सराय वाला रोड,गुरुग्राम ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि जिस कमरे में महिला का शव मिला है वह उसने  मृतका नैना सुनावर के पति भारत थापा @ सागर थापा, निवासी बीरपारा टी-एस्टेट नियर शिव मंदिर लंकापारा पी.एस. अलीपुर जिला न्यू जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल को किराए पर दिया हुआ था। इस कमरे में वह व उसकी पत्नी नैना सुनावर रहते थे। जब वह  इस  कमरे के पास से गुजर रहा था तो उसे  कमरे के अन्दर से बदबू आनी महसूस हुई तो उसने उस कमरे में रहने वाली युवती नैना सुनावर का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस को कॉल किया और पुलिस मौके  पर आ गई व उसके  सामने ही पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो कमरें के अन्दर नैना सुनावर मृत अवस्था में मिली। जिसको देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसकी रस्सी से गला घोटकर हत्या की गई है। उसका पति कई दिनों से नजर नही आ रहा था और कमरे के दरवाजे के बाहर ताला लगा होने के कारण ऐसा भी प्रतीत हो रहा था कि इस हत्या को अन्जाम मृतका महिला नैना सुनावर के पति ने दिया है। 

इस शिकायत पर आरोपित पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।इस के बाद इस केस को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस के आल्हा अधिकारियों ने अपराध शाखा , पालम विहार , गुरुग्राम को सौप दिया था। इस केस के लिए अपराध शाखा,पालम विहार के इंचार्ज  ने एक विशेष टीम  गठित की। गठित की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को चेन्नई से बीते 12 नवम्बर 2020 को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का नाम भारत थापा उर्फ  सागर थापा निवासी  बीरपारा टी-एस्टेट नजदीक शिव मंदिर लंकापारा पी.एस. अलीपुर जिला न्यू जलपाईगुड़ी पश्चिम-बंगाल, उम्र 27 वर्ष हैं। पुलिस कहना हैं कि आरोपित ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेकर 14 नवम्बर 2020 को लेकर आई हैं और आज अदालत में पेश कर के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं। आरोपित ने पुलिस रिमाण्ड के दौरान बतलाया कि इस मुकदमे में मृतका नैना सुनावर  इसकी पत्नी थी। उसे अपनी पत्नी के चाल-चलन पर संदेह था। जिसका शक  रखते हुए उसने रस्सी से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह उसका मोबाईल फोन, जेवरात व नगदी लेकर और कमरे को बाहर से ताला लगाकर वहां से भाग गया। किन्तु पुलिस ने उसे  चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित  के कब्जे  से पुलिस ने मृतका के जेवरात, मृतका  का मोबाईल फोन व 10 हजार रूपए नगद  बरामद किए  है। 

Related posts

अवैध शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, अवैध शराब की 1420 पेटी ,10000 ढक्कन किया बरामद ,1 काबू

Ajit Sinha

एक तरफ़ा प्यार में पागल 22 वर्षीय लड़के ने शादी से दो दिन पहले ही 24 वर्षीय लड़की को पेट्रोल डाल कर जिंदा जला डाला -अरेस्ट।

Ajit Sinha

गेहूं की चूरी के नीचे छिपा कर ले जाया जा रहा 7 क्विंटल 40 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद,तीन आरोपित अरेस्ट

Ajit Sinha
error: Content is protected !!