Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद इनैलो पार्टी का हर कार्यकर्ता चौ. ओमप्रकाश चौटाला के फैसले के साथ, मीडिया का किया धन्यवाद, देवेन्द्र चौहान


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:आज इनैलो कार्यालय सेक्टर 11 पर जिला अध्यक्ष चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने एक प्रेस वार्तालाप की। चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने सबसे पहले 7 अक्टूबर को गोहाना में सम्मान दिवस रैली को कवर करने के लिए सभी प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का धन्यवाद किया तथा उम्मीद की कि आने वाले समय में भी आप हमारा ऐसा ही साथ देते रहेंगे। उन्होंने पिछले कई सालों से रैलियों में लगातार बढ़ रही फरीदाबाद जिले की हाजिरी के लिए भी इनैलो व बसपा कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि रैली की सफलता इस बात का प्रतीक है कि आने वाला समय इनैलो व बसपा गठबंधन का है तथा लोगों ने इस गठबंधन को स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का जिक्र करते हुए कहा कि तीन बार बारिश होने के बाद स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के दावे की पोल खुल गई। बारिश के कारण जगह-जगह पानी भरने के कारण लोगों को असुविधा हुई तथा जगह-जगह रोड़ टूट गए। जगह-जगह गन्दगी के पड़े ढेर इस बात का प्रमाण है कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी नही बीमारी व गन्दगी का शहर है। चौहान ने आगे कहा कि इनैलो पार्टी का हर कार्यकर्ता चौ. ओमप्रकाश चौटाला का सिपाही है तथा उनके द्वारा लिए गए हर फैसले का मानकर पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए के कार्य करता रहेगा। उन्होंने कहा कि इनैलो व बसपा गठबंधन की सफलता से घबराकर हमारी विरोधी पार्टियां भ्रामक प्रचार करके जनता को गुमराह करना चाहती हैं

परन्तु चौ. ओमप्रकाश चौटाला से जुड़ा हुआ प्रत्येक कार्यकर्ता उनकी इस चाल को कभी भी कामयाब नही होने देगा तथा प्रत्येक कार्यकर्ता चौ. ओमप्रकाश चौटाला के हर फैसले के एकजुटता व मजबूती के साथ खड़ा है। इस मौके पर इनैलो जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चौहान, राजेन्द्र बीसला, रूपचंद लाम्बा, ललित बंसल, जोध सिंह वालिया, पवन रावत, कुमारी जगजीत कौर पन्नू, प्रेम सिंह धनखड़, देवेन्द्र तेवतिया, शशिबाला तेवतिया, उमेश भाटी, रामजीत भाटी, सन्तोष शर्मा, अमर नरवत, अरविन्द सरदाना, तेजपाल डागर, विष्णु सूद, धारा सिंह, धर्मपाल दलाल, मेजर मेहर सिंह, सतपाल चपराना, मा. अमीचन्द, धर्मेन्द्र कुमार, भजनलाल नैन, जी आर भड़ाना, ठा. राजाराम, जीतसिंह डागर, सुमेश चंदीला, साधुराम, धर्मपाल यादव, अमर दलाल, अजय भड़ाना, विनोद भाटी, जयपाल चौधरी, लखन बेनीवाल, प. कमल ठा. प्रताप सिंह रवि शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

Related posts

फरीदाबाद: इंटर्नशिप ड्राइव के पहले फेज में मीडिया विभाग के 7 छात्रों का चयन

Ajit Sinha

हुक्का बार में ग्राहकों को बढ़ाने के लिए फरीदाबाद पुलिस को 135000 रूपए की मंथली देने का वीडियो वायरल किया था, अरेस्ट   

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस ने 16000 नशीली गोलियां,1 किलो 500 ग्राम चरस और 5.1 किलो चूरा पोस्त बरामद

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x