अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य की अध्यक्षता में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात मुकेश मल्होत्रा की उपस्थिति में आज पंचकूला पुलिस लाइन स्थित जीओ मैस में एक उच्चस्तरीय क्राइम मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें सभी एसीपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज व अन्य महत्वपूर्ण शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य अपराध रोकथाम के लिए नई रणनीतियों पर चर्चा करना और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाना था। मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना, चौकी व शाखाओं के कामकाज व आपराधिक समीक्षा के बाद सख्ती ने सभी लंबित मामलों व शिकायतों को जल्द से जल्द सुलझाने हेतु निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पोक्सो से संबंधित मामलों को संवेदनशील बताते हुए प्राथमिकता देने व अपराधी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए
नशा व अवैध हथियार तस्करी को लेकर पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने सभी क्राइम ब्रांच इंचार्ज व थाना प्रभारियों को विशेष रूप से प्लान तैयार कर अपराधियों की धरपकड़ के आदेश दिए। उन्होंने बताया कैसे विशेष प्लान के तहत ऐसे व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखकर ही काबू किया जा सकता है।चोरी व स्नैचिंग की घटनाओं को लेकर पुलिस कमिश्नर ने सभी सहायक पुलिस आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि अब ऐसे मामलों को उनकी देखरेख में जांचा जाएगा। जिसको लेकर सभी संबंधित अधिकारी ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास करेंगे।
कमिश्नर ने कहा कि साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने साइबर सेल को निर्देश दिए कि साइबर धोखाधड़ी, ऑनलाइन ठगी, और डिजिटल अपराधों के मामलों में तेजी से कार्रवाई की जाए। इसके अलावा विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले व अन्य तरीके से आर्थिक अपराधों की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों पर तुरंत एक्शन लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने और आर्थिक नुकसान की रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए टीम को अधिक सक्रिय रहना होगा।
कमिश्नर ने सभी थानों से क्राइम डाटा का विश्लेषण कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि संवेदनशील इलाकों में गश्त और निगरानी बढ़ाई जाए। अपराध के पैटर्न का अध्ययन कर अपराधियों पर कार्रवाई की जाए और ऐसे कदम उठाए जाएं, जिससे अपराध की घटनाओं में कमी लाई जा सके।पुलिस कमिश्नर ने सभी मौजूद अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा है कि जो भी पीड़ित या शिकायतकर्ता थाना में आता है तो सबसे पहले तो उसके साथ अच्छा आचरण रखते हुए उसकी बात सुने व उसके समाधान हेतु हर संभव प्रयास करे। पीडित को न्याय देना ही पुलिस की जिम्मेदारी है। बैठक में यह सुनिश्चित किया गया कि हर थाने में आने वाली शिकायतों का निपटारा समय पर हो। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी पीड़ित न्याय से वंचित न रहे। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुलिस का काम सिर्फ कार्रवाई करना नहीं है, बल्कि पीड़ितों को राहत और विश्वास दिलाना भी है।कमिश्नर ने अपराध ग्रस्त और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राइडर व पीसीआर इंचार्ज को अधिक सतर्क रहने और रात के समय सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दिया गया। इस मीटिंग में अपराध नियंत्रण की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई और आगामी दिनों के लिए नई कार्ययोजनाएं तैयार की गईं। बैठक के अंत में पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को यह आश्वासन दिया कि बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए उन्हें हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही अगली क्राइम मीटिंग का आयोजन होगा जिसके सभी संबंधित अधिकारियों को आज की मीटिंग में दिए गए दिशा निर्देशों की पालना व सुधार को लेकर जवाब मांगे जाएंगे और सभी सुझाये तरीकों की पालना को सुनिश्चित करने के आदेश दिए। जिसकी अवमानना की दशा में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। साथ ही बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों के प्रोत्साहन को लेकर साप्ताहिक कार्यक्रम हीरो ऑफ द वीक के तहत आगे भी सम्मानित किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments