Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

कांग्रेस सरकार बनते ही एनआईटी क्षेत्र के पिछड़ेपन को पूरी तरह से करेंगे दूर : अवतार भड़ाना

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने कहा है कि भाजपा सरकार में समस्त एनआईटी क्षेत्र के साथ पूर्ण रुप से सौतेला व्यवहार बरता है। यही कारण है कि क्षेत्र की आज अधिकांश सडक़ों व गलियों का बुरा हाल है वहीं लोगों को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। हालात इतने खराब है कि मुझे स्वयं यहां प्रचार करने के लिए खराब रस्तों के चलते गाड़ी छोड़ मोटरसाइकिल से आना पड़ा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं हरियाणा सरकार में मंत्री रहे स्व. पंडित शिवचरण लाल शर्मा ही एनआईटी क्षेत्र के असल विकास पुरुष बनकर उभरे थे, लेकिन एनआईटी क्षेत्र के विकास के लिए पंडित द्वारा देखे गए सपनों को वह स्वयं सांसद बनकर अपनी माता समान बहन माया शर्मा के साथ मिलकर पूरा करेंगे तथा इस क्षेत्र को कभी भी पंडित जी की कमी महसूस नहीं होने देंगे क्योंकि पंडित जी ने हमेशा आम गरीबजन की आवाज को सडक़ से लेकर विधानसभा तक बुलंद करने का काम किया है।

कांग्रेस की सरकार बनने पर एनआईटी का सर्वांगीण विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि एनआईटी क्षेत्र की जनता पर जब एयरफोर्स के 900 मीटर की तलवार लटक रही थी तो उन्हीं के प्रयासों से इसे 100 मीटर तक लाया गया था और आगे उनका प्रयास रहेगा इसे पूर्ण रुप से खत्म किया जाए। भड़ाना आज पूर्वमंत्री स्व. शिवचरण लाल शर्मा की धर्मपत्नी पूर्व पार्षद श्रीमती माया शर्मा, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा,मुनेश शर्मा व नीरज शर्मा द्वारा आयोजित एनआईटी क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में समस्त क्षेत्र की ओर से लोकसभा प्रत्याशी अवतार भड़ाना को बड़ी माला पहनाकर व दोनों हाथ उठाकर अपने खुले समर्थन का ऐलान कर उन्हें संसद में भेजने का खुला समर्थन दिया। वहीं नरदेव बैनीवाल की रागनी पार्टी ने अवतार भड़ाना को फरीदाबाद ही नहीं बल्कि हरियाणा का नेता बताते हुए जननेता की संज्ञा दी। सम्मेलन में हजारों की तादाद में एनआईटी क्षेत्र के कोने-कोने से आए हजारों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे पूर्व भड़ाना ने एनआईटी क्षेत्र के गांव पाखल चौपाल, धौज, आलमपुर, खौरी जमालपुर,सिरोही,कोट, मांगर सिलाखड़ी, गाजीपुर स्कूल, नंगला गुजरान, सुभाष चौक, खेड़ी गुजरान, नेकपुर चौपाल, कुरैशीपुर, फतेहपुर तगां, जखोपुर, बिजोपुर, फिरोजपुर कलां, मादलपुर, सरुरपुर आदि गांवों में भी सभाओं को संबोधित कर भाजपा सरकार पर चौतरफा वार किए। सम्मेलन में पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ. महेंद्र प्रताप के पुत्र एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण तेवतिया, किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राकेश भड़ाना, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एम.एल. ऋषि, पूर्व पार्षद दयाशंकर गिरी,


अहसान कुरैशी, वेद सरपंच पाखल, पूर्व पार्षद वासवानंद, सरदार इंद्रपाल सिंह, रिजाम अहमद, राजा भैय्या, जे.पी. गौतम, सुंदरलाल चुघ, गिर्राज लोहिया, गिर्राज सरपंच, कन्हैया सरपंच, वेदपाल सरपंच, डा. अकबर, आतता सरपंच, मसूंर हावी, ईरशाद सरपंच, फारुक ठेकेदार जयशीद, हाजी अख्तर, जुम्मा फौजी,जमशेर, सूरजमल, शरीफ खां फौजी, मुश्ताक खान सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह ने कहा कि फरीदाबाद में यह जिक्र जोरों पर है कि पलवल से कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना भारी लीड लेकर जीतकर आएंगे, लेकिन आज वह कार्यकर्ताओं के भरोसे विश्वास दिलाते है कि एनआईटी व बडखल विधानसभा क्षेत्र से दोनों जिलों में पडऩे वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में अधिक लीड लेकर कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना को जिताने का काम करेंगे,जिस पर उपस्थित जनसमूह ने दोनों हाथ उठाकर विजय प्रताप का आश्वासन को बल देने का काम किया। उन्होंने कहा कि वह स्वयं अवतार भड़ाना बनकर घर-घर जाकर पूरे क्षेत्र में कांग्रेस के लिए प्रचार कर कांग्रेस के लिए मतदान की अपील कर रहे है।वहीं पूर्वमंत्री स्व. पंडित शिवचरण लाल की धर्मपत्नी पूर्व पार्षद माया शर्मा ने अपने संबोधन में अवतार भड़ाना को अपने भाई की संज्ञा देते हुए कहा कि 12 सितंबर को पंडित जी तिरंगा में लिपटकर हमें छोडक़र गए थे, लेकिन संयोग की ही बात है कि 12 मई को अवतार भड़ाना भारी मतों से जीतकर क्षेत्र के लोगों के समक्ष पंडित जी की कमी को पूरा करेंगे। एनआईटी का पूरा क्षेत्र उनके एक परिवार की तरह है और वह अपने भाई को जिताने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे।

Related posts

फरीदाबाद: सीएसआर के जरिए चलेगी फज्जुपुर खादर की गौशाला को वेदांता ग्रुप ने लिया गोद: उपायुक्त जितेंद्र यादव 

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस विभाग में निजी सचिव के पद पर कार्यरत प्रमोद कश्यप 39 वर्ष 8 माह की सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हुए।

Ajit Sinha

दिल्ली-एनसीआर में करीब 100 लड़कियों को व्हाट्सअप पर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का फरीदाबाद पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन अरेस्ट

Ajit Sinha
error: Content is protected !!