Athrav – Online News Portal
टेक्नोलॉजी फरीदाबाद

मानव रचना यूनिवर्सिटी के सस्टेनैथॉन में 7 राज्यों की टीमों ने लिया हिस्सा; विदेशी प्रतिनिधियों ने विजेताओं को सम्मानित किया


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: मानव रचना यूनिवर्सिटी में मंगलवार को ग्लोबल पीस फाउंडेशन (जीपीएफ) के साथ मिलकर सस्टेनेथॉन (लीप हब चैलेंज) का आय़ोजन हुआ। ग्लोबल पीस लीडरशिप कांफ्रेंस इंडो-पैसिफिक-2023 के तहत आयोजित हुए इस कार्यक्रम में कई देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों ने दीप जलाकर की। इसके बाद मानव रचना शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह और पौधे देकर सम्मानित किया। इस दौरान एमआरआईआईआरएस के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) संजय श्रीवास्तव, एमआरयू के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) आईके भाट, डीजी एमआरईआई डॉ. एनसी वाधवा और आरके आनंद, रजिस्ट्रार एमआरआईआइआरएस शामिल रहे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे जीपीएफ के संस्थापक व चेयरमैन डॉ. यून जिन प्रेस्टन मून जिन्होनें छात्रों को संबोधित करते हुए बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी काम के लिए लक्ष्य निर्धारित करना और उसे पाने को कड़ी मेहनत करना जरूरी है तभी आप दुनिया में बदलाव ला सकते हैं।  जीपीएफ भारत के अध्यक्ष डॉ. मार्कंडेय राय ने संबोधन में कहा कि युवाओं के पास दुनिया में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के बेहतरीन विचार मौजूद हैं। जरूरत है तो उनपर काम करने की। डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि संस्थान के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की सोच थी कि ऊंचे विचार रखने और सामूहिक तौर पर उसे पाने को किए गए प्रयासों से ही दुनिया में बदलाव संभव है। इसलिए संस्थान हमेशा युवाओं को उनके विचार सामने लाने के लिए मंच प्रदान करता है। जीपीएफ के इंटरनेशनल वाइस प्रेजीडेंट (एजुकेशन) डॉ. टोनी डिवाइन ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में तकनीक के जरिए सस्टेनेबिलिटी लाने पर स्टार्टअप पर आइडिया भी आमंत्रित किए गए थे। इसके तहत सात राज्यों से कुल 12 शिक्षण संस्थानों की टीमों ने भाग लिया था। ज्यूरी सदस्यों ने बेहतरीन आइडिया, इनोवेशन और उपयोगिता के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। एमआरआईआईआरएस से लंग कैंसर और एनएसयूटी दिल्ली से डायबिटीक केयर पर पेश हुए प्रोजेक्ट्स को पहला स्थान मिला। एमआरयू से ड्रिंक एंड ड्राइविंग के चैक करने की एप औरएमआरआईआईआरएस से डिटेक्शन ऑफ कार्सिनोजी प्रोजेक्ट्स को दूसरा व सिंबॉयसिस नोएडा से कॉम्पेक्ट चिमनी प्रोजेक्ट को तीसरा स्थान मिला। शाम के सत्र में मुख्य अतिथि रहे बीएसजी केचेयरपर्सन विशेष गुप्ता सहित सम्मानित सदस्यों ने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।

Related posts

फाइनेंसर से 25 लाख रूपए की फिरौती मांगने वाले दो आरोपितों को उत्तरप्रदेश से क्राइम ब्रांच-48 की टीम ने किया अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद: कुलपति ने किया साहित्य और भाषा विभाग के न्यूजलेटर सिमुलेक्रा का विमोचन

Ajit Sinha

हरियाणा में ‘‘टेस्ट-ट्रेक-ट्रिट’’ की नीति अपनाई गई- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x