अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
शराब ठेकेदार बलजीत सिंह यादव सहित दो अन्य रविंद्र व रामजीत , निवासी हयातपुर, गुरुग्राम को हयातपुर ,गुरुग्राम में उनके कार्यालय में घुसकर गोली मार कर हत्या व घायल करने के सनसनीखेज मामले में क्राइम ब्रांच , मानेसर की टीम ने सनसनीखेज वारदात के कुछ घंटे बाद ही मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित मुख्य शूटर का नाम टेक चंद उर्फ़ मोहित , निवासी जिला गुरुग्राम है। गत मंगलवार शाम को लगभग चार बजे बाइक सवार दो शूटर हयातपुर, गुरुग्राम स्थित एक कार्यालय में घुस कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी, बरसाई गई गोलियों के लगने से शराब ठेकेदार बलजीत सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य रविंद्र व रामजीत गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के झज्जर में बलजीत सिंह यादव का शराब का ठेका है ,और उनके ऊपर झज्जर के ही कुछ लोगों के द्वारा जबरन प्रेशर बनाया जा रहा था,इसी के चलते बलजीत सिंह यादव व दो अन्य रविंद्र , राम जीत के ऊपर मंगलवार की शाम को हयातपुर, जिला गुरुग्राम स्थित उनके कार्यालय में घुस कर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी, जिसमें शराब ठेकेदार बलजीत सिंह यादव की मौके पर ही मौत हो गई,उनके साथ में रहे रविंद्र व रामजीत को भी गोली लगी है, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, इन दोनों की हालत ठीक बताई जा रही है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद क्राइम ब्रांच की लगभग सभी टीमें हमलावरों को पकड़ने के लिए सक्रीय हो गई, ऐसे में क्राइम ब्रांच, मानेसर के इंचार्ज ललित की टीम ने एक मुख्य शूटर को पकड़ लिया, जिसका नाम टेक चंद उर्फ़ मोहित, निवासी जिला गुरुग्राम है। इसे आज जिला अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है , ताकि आरोपित मुख्य शूटर टेक चंद उर्फ़ मोहित से गहनता से पूछताछ किया जा सकें , और अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जा सकें।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments