अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: आजीवन कारावास का जयापता कैदी, यमनोत्तर अपराधी तथा पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश को 13 साल बाद अपराध शाखा सेक्टर-40, गुरुग्राम की टीम ने अरेस्ट किया हैं।आरोपित डालवीर उर्फ सतपाल उर्फ दलबीर उर्फ डालचन्द, निवासी गांव कुराना थाना सिंभावली जिला हापुड़, यूपी. वर्तमान पता गोविन्द टाऊन बेहटा हाजीपुर लोनी देहात, गाजियाबाद यूपी. राम विहार कॉलोनी चिरौड़ी रोड नजदीक गांव बंथला लोनी, गाजियाबाद यूपी. जो केस संख्या 310, दिनांक 01.06.2002, धारा 302, 324 IPC थान सदर, गुरुग्राम में अरेस्ट किया गया था और जिला जेल भोंडसी, गुरुग्राम में बंद कराया गया था।
पुलिस के मुताबिक आरोपित वर्ष- 2008 में उच्च न्यायालय, पंजाब एंव हरियाणा से जमानत होने पर भोंडसी जेल से बाहर आया था उसके बाद आरोपित अपना नाम व पता बदलकर यूपी. में अलग- अलग ठिकानों पर अपने आपको पुलिस से छिपा कर रहने लगा। न्यायालय गुरुग्राम द्वारा आरोपित के NBW वारंट भी जारी किए गए थे। आरोपित की गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस द्वारा 05 हजार रुपयों का इनाम घोषित किया गया था।पुलिस का कहना हैं कि आरोपित को अरेस्ट करने के लिए उच्च अधिकारियों के आदेश से एक एसआईटी टीम का गठन किया गया जिसने प्रीतपाल सांगवान एसीपी अपराध-I, गुरुग्राम व प्रबंधक अफसर, थाना सदर गुरुग्राम व प्रभारी, अपराध शाखा सैक्टर- 40 गुरुग्राम को शामिल किया गया था। एसीपी अपराध -1 प्रीतपाल सांगवान की देखरेख में तथा प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-40 गुरुग्राम के नेतृत्व में आरोपित डालवीर उर्फ सतपाल उर्फ दलबीर उर्फ डालचन्द को गत 09.11.2021 को लोनी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश से अरेस्ट करने में बड़ी सफलता हासिल की। आगामी कार्रवाई के लिए आरोपित को आज गत 10.11.2021 को अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा।