अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:हरियाणा के सरकारी व प्राइवेट सभी स्कूलों में कार्यरत शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टॉफ भी अब घर बैठकर ही कार्य करेगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डॉ. महावीर सिंह द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल आगामी 31 मार्च 2020 तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि अब शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक स्टॉफ भी आगामी आदेशों तक घर से ही मूल्यांकन व अन्य कार्य करेंगे।