अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
मथुरा: विगत 24 वर्षों से चल रहे सद्भावना सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया । जिसे नारी शक्ति को समर्पित किया गया , और “”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ “” के नारे को मूर्त रूप प्रदान करने का प्रयास किया गया । अतिथियों का स्वागत प्रशिक्षण केंद्र के उप-निर्देशक मनीष दयाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. बृजेश सिंह पुलिस अधीक्षक यातायात ने कहा सद्भावना प्रशिक्षण केंद्र विगत 24 वर्षों से बहुत ही समर्पण के भाव से निर्बल ,असहाय कन्याओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहा है, जोकि बहुत ही सराहनीय है ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रवि किशोर त्रिवेदी जिला विकास अधिकारी ने कहा कि आज महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता है, जिससे वह अपने परिवार को बल प्रदान कर सकें ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि जो भी समर्थ है उसे अपने अनुसार मजलूमों की सहायता करनी चाहिए, यह प्रेरणा हमें इस संस्था से मिलती है जो निस्वार्थ भाव से इन बालिकाओं को सशक्त बनाने का काम कर रही है ।
मनीष दयाल ने संचालन करते हुए कहा कि सद्भावना मिशन गरीब बालिकाओं व महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण देती है और उसके उपरांत उनको मुफ्त सिलाई मशीन भी भेंट की जाती है जिससे वह अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर सकें ।नागेंद्र सिकरवार पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि वास्तव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे को मूर्त रूप प्रदान करने का कार्य यहां पर किया जा रहा है ।ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश सदस्य विनोद दीक्षित ने कहा वर्तमान समय में जहां नारी बहुत असुरक्षित महसूस करती है वहां नारी को सशक्त बनाने की आवश्यकता है ।केशवाचार्य जी महाराज ने कहा मैं लगभग 20 वर्षों से इस संस्था से जुड़ा हुआ हुँ यह बहुत ही नेक कार्य कर रही है।दीप वंदना ट्रस्ट से आए अजय सक्सेना उपाध्यक्ष ,आर के शर्मा ,मनोज सक्सेना आदि ने कहा कि किसी को इस काबिल बना देना कि वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके यही सच्ची समाज सेवा है। सदभावना प्रशिक्षण केंद्र की सचिव जौयस दयाल ने केन्द्र की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की । कार्यक्रम में संस्था की जिन छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया उनको मुफ्त सिलाई मशीन वितरित की गई जिस से वह आजीविका चला सके । कार्यक्रम में लगातार 24 वर्षों तक महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दयाल परिवार के सभी सदस्यों को विनोद दीक्षित के द्वारा सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष दयाल द्वारा किया गया। संस्था संयोजक ने सभी सहयोगियों वंदना शर्मा,एसएस जौहरी, अजय सक्सेना, विनोद दीक्षित , सुरेंद्र शर्मा,राजदीप गौतम आदि का हृदय से आभार जताया और सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्य क्रम में मुख्य रूप से नागेंद्र सिकरवार , वंदना शर्मा, डा सीमा मिश्रा, विनोद दीक्षित, मनोज शर्मा,श्याम चतुर्वेदी, दीपवंदना ट्रस्ट से अजय सक्सेना ,मनोज सक्सेना ,आर के शर्मा , मनोज शर्मा, संजय गौर, मेघश्याम सैनी, तिलकवीर चौधरी , ज्ञानेंद्र राणा , सुरेंद्र प्रधान, सुरेंद्र शर्मा,नरेन्द्र गोला, अनुराग पाण्डेय, खगेन्द्र सिंह, राजीव शर्मा, शैलेंद्र यादव ,भुवनेश चौधरी, संजय पिपरौनिया, बृजेश शर्मा मुकेश शर्मा ,अशोक तिवारी ,श्रीमती रेखा शर्मा ,श्रीमती मंजू शर्मा हरी बाबू सम्राट, राहुल शर्मा विनेश सनवाल ,अमित भारद्वाज, विवेक बंसल, नीतेश, हरीश शर्मा, अमित पचौरी ,नीरज शर्मा , योगेश सैनी अरविंद कुमार सक्सेना , विजय ,मार्गरेट थॉमस, विष्णु चौधरी,शैलेंद्र पीटर ,सुदीप मेसी, विनीत मेसी ,राहुल मेसी, गोल्डी दास ,अनिल मौरिस, संजीव शर्मा ,दीपक शर्मा ,अंशुमान शर्मा ,विकास शर्मा, कन्हैया लाल चंदेल, राजेश, जी के यादव,आकाश राघव आदि उपस्थित रहे।