Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

जाल में फंस गया था का लंगूर का बच्चा, किसान के निकालते ही बच्चे को लेकर हुई चंपत मां… देखें वायरल वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
लंगूर और उसके बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लंगूर के बच्चे का गर्दन जाल में फंसा हुआ है, और गांव के कुछ लोग इस बच्चे का गर्दन जाल से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. जैसे- तैसे कर के बच्चे को जाल से निकाल लिया जाता है और फिर उसे उसकी मां के पास जाकर छोड़ दिया जाता है. जैसे ही लंगूर अपने बच्चे को देखती है बिना समय गवाएं गोद में लेकर जंगल की तरफ भाग जाती है.


आपको बता दें कि यह साल 2019 का वीडियो है लेकिन ट्विटर पर एक बार फिर से शेयर होने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रामेन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा,जो लोग बिना हल्ला मचाये किसी की सहायता करते हैं, असल में वही हीरो हैं. साथ ही उन्होंने लिखा,इन किसानों ने लंगूर के बच्चे को कितने प्यार से बचाया साथ ही उसे अपनी मां से भी मिलवाया. इस वीडियो को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. और इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि शेयर के कुछ घंटे के अंदर ही इस वीडियो पर 3 हजार से अधिक लाइक्स और 900 से अधिक रिट्वीट मिल चुके हैं.सिर्फ इतना ही नहीं अब तक इस वीडियो को 2 लाख 78  हजार से अधिक व्यूज हो चुके है. कई लोगों ने इस वीडियो में किसानों की तारीफ की है साथ ही साथ बच्चे को मां से मिलवाने के लिए आभार व्यक्त किया है. 

Related posts

6 लाख के ईनामी कुख्यात गैंगेस्टर रोहित व उसके सहयोगी प्रवीण ने एसीपी पंकज व सब इंस्पेक्टर प्रियंका पर चलाई गोली, दबोचे गए  

Ajit Sinha

आप विधायक के साले एमसीडी चुनाव के टिकट के मांगे 90 लाख, 55 लाख ले लिए, 35 लाख लेने थे, लिस्ट में नहीं आया नाम-अरेस्ट।

Ajit Sinha

सीपी, दिल्ली एस.एन श्रीवास्तव ने आज वेलनेस वेबिनार के दौरान कोविड पॉजिटिव पुलिस कर्मियों के साथ बातचीत की

Ajit Sinha
error: Content is protected !!