Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी का शव, बाथरूम में ग्रिल पर लटका हुआ मिला, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया 

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: गौतम बुध्द के हाई सक्यूर्टी जेल लुक्सर मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी का बाथरूम की ग्रिल से फंदा लगा हुआ लटकता शव संदिग्ध परिस्थियों में मिलने से जेल में हड़कंप मच गया है। जेल के अधिकारियों का कहना है की कैदी ने आत्महया की है, जबकि परिवार वाले टॉर्चर करने के बाद उसकी हत्या कर शव ग्रिल से लटकाने की  आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बागपत निवासी करीब 60 बर्षीय सुबोध का ग्रिल से लटकता हुआ शव मिलने के बाद उसके परिजनो जेल परिसर में हँगामा किया और आरोप लगाया की सुबोध की टॉर्चर करने के बाद उसकी हत्या कर शव ग्रिल से लटकाया गया है। सुबोध की बहन का कहना है उनके भाई 17 साल से जेल में है। पहले बागपत जेल में थे फिर उन्हे नोएडा के लुकसर जेल में ट्रांस्फर कर दिया गया था। वे लगातार इस बात की शिकायत कर रहे थे की जेल में उन्हे लगा तार टॉर्चर किया जा रहा है, उनका ट्रांस्फर दूसरे जेल में करवा दिया जाए। उनका कहना है इस बारे में जेल अधीक्षक और डीएम से मुलाक़ात कर अप्लीकेशन भी दिया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। तब हमने वकील से मिलकर मेरठ जेल में ट्रांस्फर करने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट आवेदन दिया था कल तारीख थी। आज सुबह जेल से फोन आया की सुबोध से सुसाइड कर लिया है।  

सुबोध के परजनों का कहना है की सुबोध से उनकी कल बात हुई थी, वे किसी डीपरेशन में नहीं थे बस इतना ही कह रहे थे की जेल में कोई उन्हे परेशान कर रहा है। उसका दूसरे जेल में ट्रांस्फर करावा दो। परिजनो का कहना हमने वकील से मिलकर मेरठ जेल में ट्रांस्फर करने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट आवेदन दिया था. इलाहाबाद हाई कोर्ट आवेदन दिया था कल तारीख थी। फिर क्यूँ सुबोध से सुसाइड की? पुलिस के अधिकारियों का कहना है एचसीपी अख्तर खान जिला कारागार ने कैदी सुबोध के फांसी लगाकर की गई. आत्महत्या के संबंध में सूचना दी थी, सुबोध बंदी थाना रमाला के मुकदमा में आजीवन की सजा काट रहा था। थाना इकोटेक-1 पुलिस और मजिस्ट्रेट द्वारा पंचायतनामा भर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related posts

वेतन का पैसा मांगने पर एक सुरक्षा गार्ड की लाइसेंसी दो नाली बंदूक से सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी, अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद पुलिस ने पांच मासूम बच्चों को परिजन को तलाश को पहुंचाया घर,लौटाई खुशियां।

Ajit Sinha

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सलमान और हरीश को बदमाशों ने मारी गोली हालत गंभीर।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!