अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नोएडा: सेक्टर-142 थाना क्षेत्र में स्थित पूर्वांचल रॉयल सोसाइटी में उस समय सनसनी मच गई जब 3 दिन से लापता 47 वर्षीय महिला का शव सोसाइटी के कंपाउंड में ही पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल की जांच भी की जा रही है।
मौके पर जांच करती हुई पुलिस और लोगों की भीड़ पूर्वांचल रॉयल सोसायटी टावर नंबर- 4 पर जुटी हैं जहां 47 वर्षीय ममता का शव मिला है. डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि थाना सेक्टर- 142 क्षेत्र के सेक्टर- 137 में स्थित पूर्वांचल रॉयल सोसायटी में रहने वाले विजेंद्र प्रसाद एक कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करते हैं। अपने दो बेटों और पत्नी ममता के साथ रहते सोसायटी मे रहते है. उनकी पत्नी श्रीमती ममता सिंह गत 9 मई से घर से लापता थी। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर -142 में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिवार वाले तलाश में जुटे थे आज सुबह ममता सिंह का शव उनकी सोसाइटी के टावर नंबर- 4 के पास सोसाइटी में हरियाली के लिए लगाए गए पेड़ों के बीच में मिला है।
डीसीपी ने बताया कि शव 2 दिन पुराना लग रहा है है आशंका है कि मानसिक तनाव के चलते महिला ने ऊंचाई से छलांग लगाकर आत्महत्या की हो सकती है किया है। उन्होंने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ममता पहले भी अपने घर से बाहर जा चुकी थी तब इनके परिजनों द्वारा इनको रानीखेत से ढूंढकर वापस लाया गया था, उस समय इनके परिजनों द्वारा थाना पर कोई सूचना नहीं दी गई थी। प्रथम दृष्टया शरीर पर किसी धारदार हथियार से चोट के निशान नहीं है।
कुछ पारिवारिक एंगल भी सामने आ रहे है, सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा। मृतका ममता के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। डीसीपी का कहना कि पुलिस आत्म हत्या व हत्या दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। मौके पर मौजूद फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुटी है। पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments