अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: एक मकान की छत पर एक देवर ने अपनी भाभी की चाकुओं से गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी, जब अपनी मां की चीखने की आवाजें सुनकर बेटा अपनी मां को बचाने के लिए छत पर गया तो उसने उसपर भी चाकू से हमला कर दिया जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बेटे का इलाज मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही सम्बंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल पड़े आरोपित को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। अभी उसका पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा हैं। इस प्रकरण में थाना शिवाजी नगर , गुरुग्राम में हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार रात करीब 8.30/09 बजे पुलिस चौकी पटौदी रोड़, थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना गली नम्बर-15 शिवाजी पार्क में एक महिला को चाकू मारने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची जहां पर पीड़ित महिला को पहले ही ईलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया जा चुका था। पुलिस टीम को घटनास्थल पर चाकू मारने की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित शख्स घायल अवस्था में मिला जिसे पुलिस टीम द्वारा काबू उपचार के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। थाना शिवाजी नगर के एसएचओ संदीप कुमार व पुलिस चौकी पटौदी रोड,गुरुग्राम इंचार्ज राजेश कुमार नेआगामी कार्रवाई के लिए अपनी टीम के साथ तुंरत मेदान्ता हॉस्पिटल, गुरुग्राम (पीड़ित महिला को ईलाज के लिए दाखिल कराया गया था) पहुँचे, जहां पर ज्ञात हुआ कि चाकुओं से वार के कारण लगी चोटो से *निधि (उम्र 39 वर्ष) पत्नी नवीन कौशिक निवासी शिवाजी पार्क, गुरुग्राम* की मौत हो गई। पुलिस टीम द्वारा मृतका का पोस्टमॉर्टम करवा के शव को परिजनों के हवाले किया गया। उनका कहना हैं कि आज मृतका के बेटे ने पुलिस चौकी पटौदी रोड़, गुरुग्राम को लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि गत शनिवार की रात को समय करीब 08.30 बजे यह घर पर ही था कि उसको छत पर उसकी मम्मी/मां के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, यह छत की तरफ दौड़ा परन्तु छत पर जाने वाला दरवाजा बन्द था तो ये पड़ोस के मकान की छत से अपने घर की छत पर गया, जहां पर उसका चाचा नवनीत उर्फ संटी उसकी माँ पर चाकू से वार कर रहा था। उसने अपनी माँ को बचाना चाहा तो उसके चाचा ने उस पर भी चाकू से हमला किया, जिसके कारण उसको भी हाथ पर चोट लगी। तभी उसके अन्य घरवाले भी छत पर आ गए और उसकी माँ को ईलाज के लिए मेदान्ता हॉस्पिटल ले गए, जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसकी माँ को मृत घोषित कर दिया। उसके चाचा ने चाकुओं से वार करके उसकी माँ की हत्या की है। उपरोक्त सम्बन्ध में पुलिस थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम में धारा 323,302 आईपीसी के तरह मुकदमा दर्ज किया गया है तथा मुकदमा में आरोपित नवनीत उर्फ संटी (उम्र 45 वर्ष) निवासी शिवाजी पार्क, गुरुग्राम* का पुलिस की निगरानी में डाक्टरों द्वारा ईलाज किया जा रहा है। ईलाज होने उपरान्त आरोपित को मुकदमा में गिरफ्तार किया जाएगा तथा हत्या के कारणों बारे विस्तृत जांच करके कार्यवाही की जायेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments