Athrav – Online News Portal
नोएडा विशेष

पढ़ने वाले बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन, इंटर की टॉप टेन लिस्ट में जिले के 4 में से 3 बच्चे सरकारी स्कूलों से

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा जिले में संयुक्त रूप से दूसरा और बालिका वर्ग में पहला स्थान हासिल करने वाली रुचि टीचर बनना चाहती है। अगर दृढ़ इच्छा और लगन हो तो कोई भी ऐसी मंजिल नहीं, जिसे हासिल नहीं किया जा सकता है। यह बात साबित की है नोएडा की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने जिनका प्रदर्शन इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओ बेहतर रहा है। जिले की हाईस्कूल और इंटर की टॉप टेन लिस्ट में जिले के चार में से तीन बच्चे सरकारी स्कूलों से हैं। सरकारी स्कूलों के मुकाबले वित्त विहीन और सहायता प्राप्त स्कूल मेरिट में स्थान नहीं बना पाए हैं। 

यूपी बोर्ड की परीक्षाओ के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए जिसमें से राजकीय इंटर कॉलेज छात्रा रुचि शर्मा ने हाई स्कूल में संयुक्त रूप से दूसरा व बालिका इंटर कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा रुचि शर्मा ने दसवीं कक्षा में 89.5% अंक हासिल कर जिले में संयुक्त रूप से दूसरा और बालिका वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है। सरफाबाद निवासी रुचि शर्मा के पिता सुरेश शर्मा एक किसान है। जबकि मां टेलरिंग का काम करती है। अपनी इस सफलता के लिए रुचि अपने भाई आक्रोश और शिक्षकों को श्रेय दिया। वे कहती है कि उसके माता-पिता के त्याग की वजह से आज इस मुकाम पर पहुंची है। उसने कहा कि पूरे वर्ष बिना तनाव के पढ़ाई करने से उसकी उसे बेहतर अंक मिले हैं।  रुचि का कहना है कि वह बड़ी होकर शिक्षक बनकर छोटे बच्चों को पढ़ाना चाहती है। उसके बेहतर अंक आने पर स्कूल की प्रधानाचार्य हेमलता ने उनको सम्मानित भी किया।

Related posts

पुलिस कस्टडी से फरार राजीव उर्फ राका पुलिस मुठभेड़ के बाद अरेस्ट, एक पुलिस इंस्पेक्टर सहित 6 पुलिस कर्मी सस्पेंड।

Ajit Sinha

राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य राज्य भवन में न तो होली मनाएगें, ना ही किसी होली मिलन समारोह में जाएंगे का लिया फैसला। 

Ajit Sinha

मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले झोला छाप डॉक्टर पुलिस मुठभेड़ में घायल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!