अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों पटौदी,गुडग़ांव, बादशाहपुर एवं सोहना की मतगणना सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर होगी। जिला प्रशासन द्वारा मतगणना के लिए सभी आवश्यक प्रबंध व तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य प्रात: 8 बजे शुरू हो जाएगा। मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को मतगणना केंद्रों में नियुक्त मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, मतगणना माइक्रो आब्जर्वर का राजकीय कन्या महाविद्यालय में अंतिम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी को मतगणना संबंधी सभी बिंदुओं से अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि 76-बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए 28 टेबल लगाई जाएंगी, जिन्हें दो भाग-ए व बी में बांटा जाएगा। दोनों भागों में 14-14 टेबल लगाई जांएगी। इसमें कुल 362 बूथ थे। इसमें दोनों भागों में 13-13 राउंड में मतगणना का कार्य होगा। इसमें सभी टेबल पर एक समय में 84 मतगणना अधिकारी व कर्मचारी मतगणना का कार्य करेंगे। प्रत्येक मेज पर एक माइक्रो आब्जर्वर, एक काउंटिंग सुपरवाइजर व एक मतगणना सहायक उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार, 77-गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाई गई हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 329 बूथ थे। इसमें मतगणना का कार्य 24 राउंड में पूरा किया जाएगा। इसमें सभी टेबल पर एक समय में 42 अधिकारियों व कर्मचारियों का स्टाफ मौजूद रहेगा।
उन्होंने बताया कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 15 टेबल लगाई गई हैं। इसमें कुल 243 बूथ थे। इसमें मतगणना का कार्य 17 राउंड में पूरा होगा। इसमें सभी टेबल पर एक समय में 45 अधिकारी व कर्मचारी मतगणना का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि 78-सोहना विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है। इसमें कुल 238 बूथ थे। इस विधानसभा क्षेत्र में मतगणना का कार्य 17 राउंड में पूरा होगा। इसमें सभी टेबल पर एक समय में 42 अधिकारी व कर्मचारी मतगणना का कार्य करेंगे।