अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली : देश ने सुपर स्टार अमिताभः बच्चन ने आज सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस जो कि जानलेवा बिमारी हैं,को जड़ से खत्म करने के मुहीम में अपने जान को जोखिम में डाल कर जुटे हैं का एक वीडियो वायरल किया जिसे लोग सलूट कर रहे हैं। इस जानलेवा वायरस से बचने और अपनों की जिंदगी बचाने के लिए आप अपने अपने घरों में बंद रहिए। इस दौरान अपने जिंदगी के उस शोख को पूरा कीजिए जो अब तक समय के अभाव में नहीं कर पाए थे। इस लॉकडाउन के दौरान बिल्कुल अलग और कुछ नया कीजिए जिसे आपके परिवार और आपके देश को गर्व हो।
T 3493 – You can shut the doors of your homes, as must you should ; but you will never be able to shut the doors of creativity, as must you should !
A creation by artist Saillesh Achrekar .. 🙏 pic.twitter.com/BjpnRxHU5Q— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 6, 2020