अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:अपराध शाखा,सेक्टर-17 की टीम ने आज बहुत ही शातिर और चार कुख्यात डकैतों को अरेस्ट किया हैं। अपराध शाखा -17 की टीम ने एक साल कड़ी मेहनत के बाद अरेस्ट किया हैं। पुलिस की माने तो अभी इन आरोपितों से 4 मुकदमें सुलझाने का दावा किया हैं। जबकि इन सभी कुख्यात बदमाशों के खिलाफ दिल्ली में पिस्टल की नौंक पर लूटपाट करने के कई मामले दर्ज हैं। इन चारों डकैतों को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों ने सीपी के के राव ने प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया हैं। यह खुलासा आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में किए हैं।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 11 जनवरी 2021 को पुलिस कंट्रोल रुम से थाना पालम विहार में एक सूचना मिली थी की Airforce गेट के सामने दीपक नाम के लडके से अज्ञात बदमाशों के द्वारा 10 लाख रूपए लूट लेने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर थाना पालम विहार की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई जहां पर पीङित दीपक पाण्डेय निवासी B-209 तिगडी एक्सटेंशन, नई दिल्ली ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह SAR GROUP में फिल्ड की नौकरी करता है।
इसकी कंपनी का एक ऑफिस प्लाट नं.-221 उधोग विहार फेस-1, गुरुग्राम में है। वह दिनांक 11 जनवरी 20 21 को ऑफिस से एक चैक 10 लाख रुपये का जिसे लेकर यह सैक्टर-14,हुडा मार्केट ICICI BANK पहुंचा। वहाँ उसने चैक के माध्यम से बैंक से 10 लाख रुपये नगदी निकलवाए व उन रुपयों को अपने बैग में डाल लिया, इन 10 लाख रुपये को उसे ऑफिस में देना था। वह 10 लाख रुपयों की नगदी से भरा हुआ बैग लेकर अपनी एक्टिवा स्कूटी पर सवार होकर अपने ऑफिस जा रहा था। जब वह कटारिया चौक CROSS करने के बाद नर्सरी के पास पहुंचा तो उसके मोबाईल फोन पर उसके साथी का फोन आया,जिस फोन को सुनने के लिए उस ने अपनी एक्टिवा स्कूटी को साईड में खङा किया। तभी एक मोटरसाइकिल आई जिस पर तीन नौजवान लडके सवार थे, जिस ने रुकते ही एक ल़डके ने उसकी बाईं तरफ पेट के पास चाकू लगा दिया व दूसरे लडके ने उसकी छाती की तरफ पिस्तौल तान दी व तीसरे लडके ने उसका रुपयों वाला बैग छीनने के प्रयास करने लगे और कहने लगे बैग दे दे,वरना गोली मार देगें और उन्होनें मिल कर उससे बैग छीन लिया और उसकी स्कूटी की चाबी भी ले ली। उसके बैग में 10 लाख रुपये , एक लैपटॉप, 1 कंपनी का ID CARD और आधार कार्ड था और कागजात व चैक वो तीनों ल़डके बैग व एक्टिवा की चाबी लेकर भाग गए।
इस शिकायत पर थाना पालम विहार , गुरुग्राम में कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस केस की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर के के राव ने इस के आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी अपराध शाखा -सेक्टर 17 के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान को सौंपी थी। जबकि इस अपराधी को पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान की टीम पिछले एक साल से लगातार काम कर रही थी और अब जाकर इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान की टीम को सफलता मिली हैं। इस केस में चार डकैतों को अरेस्ट किया हैं।
इनमें एक नाम श्रवण कुमार सिकंदर निवासी मकान नं. 7752 गली नं.12 प्रेम नगर नजदीक रेलवे स्टेशन, हाँसी, जिला हिसार, उम्र 34 वर्ष, सन्दीप निवासी सिख पथारी, जिला पानीपत, हाल सुरत नगर लाईन पार, बहादुर गढ, जिला झज्जर, उम्र 28 वर्ष, सुरेश उर्फ बिट्टू, निवासी मकान नं. 306 जटवाङा मोहल्ला बहादुरगढ, जिला झज्जर, उम्र 38 वर्ष व सुरेन्द्र उर्फ सोनू निवासी मकान नं. 847/7 लाईन पार बहादुरगढ, जिला झज्जर, उम्र 35 वर्ष हैं। उनका कहना हैं किपूछताछ में अभी 10 लाख रूपए की नगदी लूटने की बात कबूली हैं। पुलिस कमिश्नर के के राव ने इन सभी कुख्यात डकैतों कड़ी मेहनत के बाद पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया हैं।