Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

क्राइम ब्रांच, सेक्टर -30 ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर , इनके कब्जे से लाखों के नगदी और सामानों को बरामद किए हैं।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -30 ने आज चोरों के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं जोकि गाड़ियों की बैटरी, लाखों नगदी, ट्रैकों के टायर , ट्रकों के कागजात, ट्रकों की नंबर प्लेट,गाडी के ईसीएम चोरी किया करते थे। इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार हैं। इन चोरों से  चोरी के 17 वारदातों को सुलझाने के दावा किया हैं। पुलिस की  माने तो लाखों रूपए की नगदी, गाड़ियों की बैटरी, ट्रकों की बैटरी, ट्रकों के कागजात, ट्रकों की  नंबर प्लेट व एक पिस्तौल बरामद किए हैं।  

इंचार्ज सुरेंद्र सिंह का कहना हैं कि उनकी टीम को गश्त के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि  दो शख्स  चोरी की वारदात अंजाम देने के लिए  सेक्टर- 31 के इलाके में अवैध पिस्तौल व कारतूस सहित घूम रहे हैं.इस सूचना को सही  मानकर पुलिस टीम ने दोनों शख्स को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया व पूछताछ में पकड़े गए आरोपी मुनीर व हारून ने चोरी की वारदातों व अपने साथी धनेश उर्फ सन्नी और किशोर के बारे में बतलाया। उनका कहना हैं कि गहनता से की गई पूछताछ में इन चोरों ने शहर में की गई चोरी की 17 वारदातों का खुलासा किया।



इन चोरों ने पुलिस को बताया कि  वे रोजाना रात के समय सड़कों के किनारे खड़ी कारों, ट्रकों इत्यादि से उनके पार्ट्स जैसे ईसीएम, टायर बैटरी इत्यादि चुरा लेते थे और जिस गाड़ी का लॉक खोलने में कामयाब हो जाते थे उस गाड़ी को ही गायब कर देते थे उनका कहना हैं कि इनके कब्जे से 1 ट्रक आयशर , 2 लाख 75 हजार रुपये नगद,  5 गाड़ियों की बैटरी, 2 ट्रक के टायर, 6 ट्रक की नम्बर प्लेट , 2 ट्रको के कागजात, 2 गाड़ी के Ecm , एक अवैध असला , दो जिंदा कारतूस व  एक गाड़ी वारदात में प्रयोगको बरामद किए हैं। 

Related posts

फरीदाबाद : भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सरकार में मंत्री रहे शिव चरण लाल शर्मा का देर रात निधन, निवास पर अंतिम दर्शन,गढ़ गंगा में होगा दाह संस्कार ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: 21 अप्रैल से एमसीएफ की मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए धरातल पर कार्य : जिलाधीश जितेंद्र यादव

Ajit Sinha

फरीदाबाद: दिवाली मेला उत्सव:530 से ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राओं ने लिया प्रतियोगिताओं में हिस्सा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!