अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के साइबर सेल , ने आज एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस की इस छापेमारी टीम ने मौके से 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं। यह सभी आरोपित विदेशों में रहने वाले लोगों से माइक्रोसॉफ्ट इंक द्वारा तकनीकी सहायता देने के नाम पर ठगा जा रहा था। यह लोग कनाडा और अमेरिका में स्थित 2268 पीड़ितों से लगभग आठ करोड़ रूपए से ज्यादा ठग चुके हैं। यह खुलासा आज डीसीपी साइबर क्राइम यूनिट , दिल्ली के डीसीपी अन्येष रॉय ने किए हैं।
डीसीपी अन्येष रॉय ने पत्रकारों जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने आज एक फर्जी कॉल सेंटर में छापेमारी के दौरान साहिल दिलावरी ,निवासी सुभाष नगर , दिल्ली , उम्र 27 साल, सहज सोएं, निवासी सुभाष नगर दिल्ली, उम्र 23 साल, चैतन्या चुघ, निवासी मोती नगर , दिल्ली उम्र 25 साल, योगेश चोपड़ा, निवासी शारदा पूरी, दिल्ली उम्र 22 साल, नितिन कुमार ,निवासी जनकपुरी , दिल्ली उम्र 23 साल, गुरदीप सिंह , निवासी टैगोर गार्डन, दिल्ली 25 साल , सुकेश कुमार ,निवासी कृष्णा पार्क एक्सटेंशन , दिल्ली उम्र 31 साल , नमन अरोड़ा , निवासी वीरेंद्र नगर , दिल्ली उम्र 23 साल , संजोय पाल , निवासी सागरपुर, दिल्ली उम्र 23 साल, दीपेंद्र सिंह, निवासी महिपाल पुर , दिल्ली उम्र 27 साल , सुधीर शर्मा , निवासी करावल नगर , दिल्ली उम्र 32 साल , मयंक तिवारी , निवासी महावीर एन्क्लेव , दिल्ली उम्र 35 साल , गौरव सोमी, निवासी कृष्णा नगर , दिल्ली उम्र 32 साल , अवतार सिंह ,निवासी विष्णु गार्डन , दिल्ली उम्र 30 साल , सिरेल सैम डेविड , निवासी उत्तम नगर , दिल्ली उम्र 23 साल , आयुष चौधरी , निवासी भारत नगर , दिल्ली उम्र 28 साल व उमंग मनचंदा ,निवासी गीता एन्क्लेव , दिल्ली उम्र 25 साल को गिरफ्तार किया हैं।