अरविंद उत्तम की रिपोर्ट
नॉएडा: देश की जानी मानी फूड एंड पैकेजिंग कंपनी हल्दीराम पर बड़ा वायरस अटैक (Cyber Attack) हुआ है। इस साइबर अटैक में कंपनी के मार्केटिंग से लेकर कई तरह के डेटा को डिलीट कर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी के अहम डेटा को चुराने की भी बात सामने आई है। इस से कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा। इन डेटा के एवज में साइबर क्रिमिनल ने साढे़ 7 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी है। ये वायरस अटैक 12 जुलाई की देर रात में हुआ था। इस मामले में हल्दीराम कंपनी के डीजीएम(आईटी) की शिकायत पर 14 अक्टूबर की देर रात सेक्टर-58 थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई।
नोएडा सेक्टर-62 के सी ब्लॉक में कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस है। यहां से कंपनी का आईटी विभाग संचालित और नियंत्रित होता है। डीजीएम आईटी अजीज खान ने पुलिस को शिकायत दी कि 12 और 13 जुलाई की रात में कॉरपोरेट ऑफिस के सर्वर पर वायरस अटैक हुआ। इससे मार्केटिंग बिजनेस से लेकर अन्य विभाग का डाटा डिलीट कर दिया गया। कई महत्वपूर्ण फाइलें भी गायब हो गईं।
जब इसकी जानकारी कंपनी के उच्च अधिकारियों को हुई तो पहले आंतरिक जांच की गई। इसके बाद अधिकारियों और वायरस अटैक करने वालों से चैट हुई। इसमें आरोपियों ने डाटा वापस करने के लिए कंपनी से सात लाख रुपये मांगे। इस मामले में कंपनी के डीजीएम आईटी अजीज खान की शिकायत पर कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने 14 अक्तूबर को धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।