Athrav – Online News Portal
गुडगाँव हरियाणा

नशा मुक्ति की अलख जगाने गुरुग्राम पहुँची साईकिल रैली का हुआ भव्य स्वागत


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम: हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के साथ 1 सितंबर को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा करनाल से रवाना की गई.साइक्लोथॉन (साइकिल मैराथन) का गुरुग्राम जिले की सीमा में प्रवेश करने पर महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव,जिला परिषद प्रमुख दीपाली चौधरी, जिला में यात्रा के नोडल अधिकारी व गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, पटौदी के एसडीएम संदीप अग्रवाल व तहसीलदार रीटा ग्रोवर ने बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाओं, स्कूली बच्चों के साथ जोरदार स्वागत किया। पटौदी के विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने साईकिल रैली का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह अनुकरणीय मुहिम चलाई है। हर किसी को इस मुहिम का हिस्सा बनते हुए हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज के हर उसे क्षेत्र को छुआ है जिससे देश आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई यह मुहिम निश्वित रूप से हमारी वर्तमान पीढ़ी व आने वाले पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य में शामिल साइकिल वाहक विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं, जो जन-जन को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता की अलख जगाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिलावासी निश्चित रूप से अपने जिले को नशा मुक्त  रखेेंगे और दूसरे लोगों को भी जागरूक करेंगे।
साइक्लोथॉन में शामिल युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कोसली के विधायक लक्षमण यादव ने कहा कि एक आदमी के नशा करने से उसकी तीन पीढ़ियों के नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सामाजिक बुराई के लिए जनजागरण एक सामान्य प्रक्रिया, उसमे महत्वपूर्ण यह है कि उस मुहिम से हम कितने जागरूक हुए। उन्होंने कहा कि चौकीदार का काम केवल आपको जगाना है बाकी अपने जिम्मेदारी आपकी है।स्वामी धर्मदेव ने साइकिल रैली का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मन की भावना व हृदय के संकल्प के साथ हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की इस सार्थक मुहिम की शुरुआत की है। उन्होंने कहा की हरियाणा प्रदेश को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के रूप में ऐसा पहला मुख्यमंत्री मिला है, जो अपने जन्मदिन को सामाजिक उत्थान के अभियानों को समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में 1 सितंबर को करनाल से शुरू हुई इस यात्रा का एक ही संकल्प व मनोभाव है कि मानव जीवन नशा मुक्त होना चाहिए। स्वामी धर्मदेव ने कहा कि हमें निश्चित रूप से अपने जीवन को नशे से बचना होगा। उन्होंने कहा कि यदि आप सही मायने में अपने जीवन का विकास व सम्मान चाहते हैं तो स्वयं को नशे से दूर रखें।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद की अध्यक्षा दिपाली चौधरी ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा हमारे सामाजिक जीवन के ताने बाने को हर तरह स प्रभावित करता है। ऐसे में प्रदेश की युवा शक्ति स्वयं को इन सामाजिक बुराईयों से दूर रखते हुए प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दे।पटौदी हल्के के गांव हालियाकी, गुड़ाना, राजपुरा, जाटौली, खंडेवला, तिरपड़ी, बसुन्डा, डाबोधा से होते हुए फर्रूखनगर में प्रवेश करने के दौरान यात्रा के रूट में विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों ने घर के बाहर खड़े होकर पुष्पवर्षा करते हुए साइक्लोथॉन वाहकों का अभिवादन व उत्साहवर्धन किया। वही यात्रा के दौरान विभिन्न गांवों में युवाओं ने साइक्लोथॉन रैली में शामिल युवाओं के साथ सेल्फी लेकर सभी प्रकार के नशे से दूर रहने का प्रण भी लिया।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भरे जाएंगे ग्रुप-डी के 13 हजार से अधिक पद-: संजीव कौशल

Ajit Sinha

लोक निर्माण तथा वन मंत्री राव नरवीर सिंह ने आज वाटिका सिटी से शुरु किया पौधा रोपण अभियान।

Ajit Sinha

आदर्श आचार संहिता लगने के उपरांत गुरुग्राम जिला में 71 लाख 13 हजार रुपए की 18,781 लीटर अवैध शराब जब्त

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x