अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एटीएस -एसपीएल की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को दिल्ली के पालम विहार इलाके से दो साल की मासूम बच्ची को चोरी की बाइक पर अपहरण करने के एक मामले में दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इन दोनों अपहरणकर्ताओं के चंगुल से अपहत बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। इस केस में जो खुलासा हुआ वह बिल्कुल चौंकाने वाला हैं। इसके लिए इस खबर को जरूर पढ़ें ।
डीसीपी, साऊथ वेस्ट ,देवेंद्र आर्य के मुताबिक थाना पालम इलाके से बीते 23 नवम्बर 2019 को एक दो साल की मासूम बच्ची को अपहरण करने की सनसनी खेज मामला सामने आया था। इस के बाद थाना पालम में अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। क्यूंकि मामला एक गंभीर मामला था। इसलिए उन्होनें इस मसले को गंभीरता से लेते हुए एटीएस व एसपीएल की संयुक्त टीम का गठन किया। इस टीम ने अपने अपने एंगल से इस केस की सुलझाने की दिशा में कार्य किया। इस दौरान उनकी टीम ने दो लोगों की पहचान की जिसका नाम निखिल चौधरी उर्फ़ सत्यम निवासी पूरन नगर पालम नई दिल्ली व वीरेंद्र कुमार दत्त निवासी चंद्र विहार, सानी बाजार, निलोठी एक्सटेंशन,नई दिल्ली के पास से अपहत बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया।
उनका कहना हैं कि जांच के दौरान पता चला कि जिस बाइक पर मासूम बच्ची को किडनेप किया गया था दरअसल में वह बाइक चोरी की थी। इस बात का पता उस वक़्त चला जब उनकी बाइक मालिक की पहचान करने के बाद उसके घर उनकी टीम पहुंची थी। इस मामले में यह भी पता चला कि आरोपी वीरेंद्र कुमार दत्त बीकॉम तक की पढाई की हुई हैं और उसकी शादी छह साल पहले हुई थी। इन छह सालों में उसका अपना कोई बच्चा नहीं था। इसलिए उसने अपनी पत्नी से एक बच्चा गोद लेने की इक्छा जताई। इससे पहले उसने ऑनलाइन निखिल चौधरी उर्फ़ सत्यम से इस मसले पर बात की हुई थी। उससे एक लाख रूपए में बच्चा देने की बात की गई जिसमें आरोपी वीरेंद्र कुमार दत्त ने उसे एडवांस के तौर पर 5000 रूपए नगद दे दिए। यह लोग बच्ची के अपहरण करने बाद गुरुग्राम से फर्जी कागज़ बनवा लिया। जिसमें इस बच्ची को गोद लेने का जिक्र किया गया हैं। उनका कहना हैं कि अपहत बच्ची को सकुशल आरोपी वीरेंद्र के घर से बरामद कर लिया गया और आरोपी निखिल चौधरी व वीरेंद्र को गिरफ्तार लिया हैं।