अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: गुरुग्राम में गैंगस्टर कौशल नाहरपुर रूपा की संपत्ति पर सोमवार को गुरुग्राम जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। इस कार्रवाई में जिला प्रशासन के अमले ने गैंगस्टर कौशल की चार दुकानों तथा दो मकानों को ध्वस्त किया गया। ये दुकानें तथा मकान हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की सेक्टर-33 में अधिग्रहित भूमि पर अतिक्रमण करके बनाए गए थे।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी द्वितीय के कार्यालय द्वारा गैंगस्टर कौशल को लगभग 600 वर्ग गज में अवैध रूप से बनी दुकानों तथा मकानों को हटाने के लिए नोटिस दिए गए थे। इन नोटिसों पर कोई भी कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद प्राधिकरण की ओर से इन दुकानों तथा मकानों को रविवार तक खाली करने के नोटिस जारी किए गए। गैंगस्टर कौशल नाहरपुर रूपा पर हत्या, लूट, जबरन वसूली, हत्या का प्रयास आदि सहित 35 से ज्यादा केस दर्ज हैं और वर्तमान में वह जेल में बंद है। इस गैंगस्टर ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर -33 में अधिग्रहित जमीन के लगभग 600 वर्ग गज हिस्से पर अवैध कब्जा करके चार दुकानें तथा दो मकान बना लिए थे।
इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए गुरूग्राम के हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी द्वितीय कार्यालय द्वारा उसे नोटिस दिए गए जिन पर कार्रवाई नहीं होने के फलस्वरूप इन दुकानों तथा मकानों को पुलिस मदद से तोड़ने का निर्णय लिया गया। तोड़ने से पहले दुकानों व मकानों को खाली करने का नोटिस भी प्राधिकरण ने दिया।
इसके बाद गंगेस्टर की इस संपत्ति को हटाने की कार्रवाई सोमवार को प्रातः 8 बजे शुरू हुई। इस दौरान लगभग 200 पुलिस कर्मी मौके पर उपस्थित रहे जिनमें दोनों महिला व पुरूष पुलिस कर्मी शामिल थे। तोड़फोड़ की कार्रवाई लगभग 5 घंटे चली। इसके लिए जिला प्रशासन ने गुरूग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव को ड्यूटी मैजिस्टेªट नियुक्त किया था जिनकी देखरेख में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है। मौके पर डीसीपी ईस्ट वीरेंद्र विज तथा एसीपी सदर संजीव बलहारा भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने इन दिनों गैंगस्टरों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर रखा है, जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्पष्ट शब्दों में कह चुके हैं कि गैंगस्टरों के लिए अब हरियाणा में कोई जगह नहीं है। गैंगस्टरों के खिलाफ प्रदेश में निरंतर कार्रवाई जारी है और उनकी अवैध संपत्तियों को जमींदोज किया जा रहा है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments