Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

कुत्ते व्यापारी को बलात्कार के झूठे मुकदमे फंसाने, समझौता के 17 लाख लेते हुए एक महिला सहित 5 को पकड़ा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:बल्लभगढ़ महिला थाना पुलिस ने एक कुत्ते व्यापारी को बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने के मामले में एक महिला सहित पांच लोगो को गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए पांचों आरोपियों के पास से ली गई 17 लाख रूपए बरामद कर ली हैं। मंगलवार की रात सभी आरोपियों को पुलिस ने जज के सम्मुख पेश किया जहां से पांचों आरोपियों को नीमका जेल भेज दिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ महिला थाने में एक महिला ने बीते 18 मई को कुत्ते व्यापारी राज चावला के खिलाफ बलात्कार व जान से मारने की धमकी देने का सनसनी खेज मुकदमा दर्ज करवाया था। जब महिला थाना की एसएचओ रेनू शेखावत ने इस केस की बारिकी से जांच शुरू की तो यह मामला हनी ट्रैप का निकला। उनका कहना हैं कि आरोपी व कुत्ते व्यापारी राज चावला निवासी करनाल ,हरियाणा से पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसका कुत्तों बेचने का कारोबार करता हैं। इसके लिए उसने बाकयदा फेसबुक पर एक बिज्ञापन भी डाला हुआ था। इस बिज्ञापन को देख कर एक महिला ने उससे कुत्तिया खरीदने के लिए संपर्क किया और उसने एक कुत्तिया उसने उससे खरीद ली.इसके कुछ दिनों के बाद उसने उसे फोन किया की आपका यह कुत्तिया उसे पसंद नहीं हैं आप उसे ले जाओं। वह उस दिन अपने कुत्तिया लेने के लिए आया हुआ था और महिला ने फरीदाबाद मैट्रो स्टेशन के पास उसे बुलाई थी। वहां पर वह महिला उससे मिली तो उसने कहा कि उसका भाई कुत्तिया लेकर पहुंचने वाला हैं। इसमें कुछ घंटे लगेंगें। इतना ज्यादा देर गाडी में मैं नहीं बैठ सकती । इसके लिए वह होटल में एक कमरे बुक करा लेती हैं,वहीँ हम दोनों बैठते हैं और भाई के आने का इंतजार करते हैं और उस महिला ने एक होटल में एक कमरा बुक करवा ली.



जब वह होटल के कमरे में पहुंचा तो उस महिला ने उससे कहा कि वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं,बार बार महिला के कहने पर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद वह अपने शहर करनाल के लिए चल दिया। इसके थोड़ी देर के बाद एक के बाद एक फोन उसके फोन पर आए और उसे कहने लगा कि तुमने महिला के साथ बलात्कार किया हैं। बलात्कार केस से बचना हैं तो तुम्हें 40 लाख रुपए देने होंगें। उसने उन लोगों से कहा कि उसके पास 40 लाख रूपए देने के लिए नहीं हैं। इसके बाद उसका 17 लाख रुपए में शिकायतकर्ता महिला के साथ समझौता हो गया। इस बीच में आरोपी राज चावला ने पुलिस के साथ मिलकर उसे रंगे हाथों पकड़वाने की साजिश रची हुई थी। मंगलवार को सेक्टर -12, फरीदाबाद में समझौता के एफिडेविट बनवाए जा रहे थे और वहीँ पर 17 लाख रुपए देना तय था.जैसे ही उसने उसे 17 लाख रुपए दिए.पुलिस ने सभी आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया। पकडे गए आरोपियों के नाम महिला ,दीपक,सुमित,गौरव व सतीश निवासी तिगांव ,कौराली बल्लभगढ़ , फरीदाबाद है। देर रात पुलिस ने सभी आरोपियों को जज के सम्मुख पेश किया जहां से सभी आरोपियों को नीमका जेल भेज दिया गया हैं।

Related posts

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 1 जनवरी 2020 को क्वालीफइंग तिथि मानकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य गत 11 नवंबर से आरंभ है।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: बिप्लब देब से मिलने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

Ajit Sinha

फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने 23 उप निरीक्षकों को इधर से उधरकिए,जारी इस लिस्ट में कई चौकी इंचार्ज को भी बदले।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!