अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: फरुखनगर , अपराध शाखा ने आज अवैध रूप से शराब के पेटियों को भर कर तेज रफ़्तार से ले जा रहे एक कंटेनर सहित शख्स को गिरफ्तार किया हैं। पकड़ा गया शख्स कंटेनर चालक हैं। पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ थाना फरुखनगर में एक्साइज एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। जब शराब की पेटियों की गिनती की गई तो उसकी कुल संख्या 400 पेटियां निकली ।
इंचार्ज इंद्रवीर का कहना हैं कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली कि एक कंटेनर में अवैध रूप से देशी शराब की पेटियों को भर कर गुरुग्राम ले जाया जा रहा हैं ,यह कंटेनर झज्जर बाईपास चौक फरुखनगर, गुरुग्राम की ओर से ले जाया जाएगा। इस सूचना को उन्होनें सही मानते हुए एक विशेष टीम तैयार की और गठित की गई टीम को मुखबिर द्वारा बताएं गए स्थान पर भेज दिया और शराब से भरे कंटेनर को पकड़ने के लिए उनकी टीम ने वहां पहुंच कर अपना जाल बिछा दिया। जैसे ही मुखबिर द्वारा बताएं गए हुलिए वाला कंटेनर नजदीक पहुंचा तो उनकी टीम ने उसे पकड़ लिया।
उनका कहना हैं कि उनकी टीम ने सबसे पहले कंटेनर के चालक को हिरासत में ले लिया और कंटेनर के पिछले हिस्सों की तलाशी लीतो शराब के पेटियों से भरा था। सभी पेटियां देशी शराब के थे। जब उसकी गिनती की गई तो उसकी कुल संख्या 400 थी। जब चालक से पूछताछ की गई तो उस ने अपना नाम डोमनिक मसीह उर्फ सोनू निवासी जोसेफ नगर, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर, उत्तर-प्रदेश बताया। उसने कहा कि उसके एक अन्य साथी ने कहा था कि यह गाडी उसे सिर्फ गुरुग्राम तक पहुंचना हैं। इसके आगे इस गाडी कोई और शख्स उत्तरप्रदेश ले जाता।