अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आज मेसर्स फैरी प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित निदेशक का नाम पंकज कुमार अग्रवाल हैं। और मकान नंबर -107 / 58, गली नंबर-5 , ईस्ट आज़ाद नगर , कृष्णा नगर , दिल्ली, उम्र 34 साल हैं। पुलिस की माने तो इस आरोपित निदेशक पंकज कुमार अग्रवाल को केस नंबर-53/ 2018,भारतीय दंड सहिंता की धारा 420, 406, 120 बी आईपीसी के तहत दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार किया गया हैं।
पुलिस के मुताबिक सह-अपराधी पंकज दयाल और संदीप कुमार के साथ साजिश में आरोपित पंकज कुनार अग्रवाल ने गलत तरीके से कहा कि उनकी कंपनी मेसर्स सुखाड़ प्रा लिमिटेड गांव झटिकरा, तहसील कापसहेड़ा, नई दिल्ली में 5.06 एकड़ कृषि भूमि खरीदने की प्रक्रिया में था। इस सौदे में तीन करोड़ रूपए एडवांस के तौर पर लिए गए थे। जिनमें 2 करोड़ 5 लाख नगद लिए गए और 95 लाख रूपए आरटीजीएस के माध्यम से बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया था। इसी दिन आरोपित पंकज कुमार अग्रवाल ने 10 लाख रूपए साजिश में शामिल साथियों को ट्रांसफर कर दिए और 95 लाख रूपए निजी काम के लिए निकालकर इस्तेमाल कर लिया।