अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर इन दिनों कुआ में गिरा हाथी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर येदुकोंदालु वी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी कुंए में गिर जाता है और वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है बाहर निकलने का, लेकिन वह बार-बार असफल हो जाता है.
Rescued the male elephant fallen into agricultural well in Hoogyam ,MM Hills Wildlife Sanctuary.Thanks to villagers ,police ,media and forest frontline staff for cooperating.
@aranya_kfd @moefcc @wti_org_india @RandeepHooda @CentralIfs pic.twitter.com/BQLVTwbuZH— Yedukondalu V IFS (@ifs_yedukondalu) April 23, 2020
यह वीडियो मलई महादेश्वरा वन्यजीव अभयारण्य की है. रिपोर्ट के मुताबिक जब वहां के फॉरेस्ट ऑफिसर को हाथी की कुंए में गिरने की जानकारी मिली तब उन्होंने बिना समय गवाए क्रेन भेजी और फिर इसके जरिए हाथी को बाहर निकाला. हाथी को कुंए से निकालने के पहले कुंए के आसपास की मिट्टी को साफ किया गया ताकि हाथी को बाहर निकलने में किसी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़ा.
Rescued the male elephant fallen into agricultural well in Hoogyam ,MM Hills Wildlife Sanctuary.Thanks to villagers ,police ,media and forest frontline staff for cooperating.
@aranya_kfd @moefcc @wti_org_india @RandeepHooda @CentralIfs pic.twitter.com/BQLVTwbuZH— Yedukondalu V IFS (@ifs_yedukondalu) April 23, 2020
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. इस वीडियो को अबतक 4 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के खौफ के बीच इस तरह का वीडियो दिखाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया.कुछ लोगों ने सलाह देते हुए कहा कि इस कुआ को मरम्मत की जरूरत है.