अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नॉएडा : ग्रेटर नॉएडा पुलिस व बाइक सवार बदमाश के बीच चेकिंग के दौरान शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में बदमाश के एक पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश गोली लगने के बाद रोता और लंगड़ाता हुआ पुलिस की गाडी में पहुंचा। घायल अवस्था में उसे जिले के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पकड़े गए बदमाश ऋषभ पर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं और उस पर पुलिस की तरफ से 25000 रुपए का नगद ईनाम हैं। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक,एक तमंचा,5 जिंदा कारतूस व 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। मुठभेड़ के तुरंत बाद का आप पूरा वीडियो देख सकतें इस खबर में।
एसपी,ग्रामीण रणविजय सिंह का कहना हैं कि ग्रेटर नॉएडा पुलिस दादरी रूपबास ,बाईपास रोड पर चेकिंग कर रही थी उस दौरान बाइक पर एक शख्स आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार अपने बाइक को घुमा कर भागने लगा जब पुलिस ने उस का पीछा किया तो बाइक सवार बदमाश ऋषभ ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद पुलिस ने अपने बचाव में जबावी फायरिंग की, इसमें पुलिस की तरफ से चलाई गई एक गोली उसके पैर में जा लगी।
उनका कहना हैं कि गोली लगने के बाद पुलिस बदमाश ऋषभ को पकड़ लिया और उसे उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर उसका इस वक़्त ईलाज चल रहा हैं। घायल बदमाश ऋषभ के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा , 5 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल फोन व एक चोरी की बाइक बरामद किए गए हैं पूछताछ में उसने यह भी बताया कि उसके ऊपर दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। जब पुलिस ने अपना रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि इस बदमाश के ऊपर 25000 रुपए का नगद इनाम हैं