अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
गौतमबुद्ध नगर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं और मार्केट और दुकानें खुल गई है, वापस सड़कों पर धीरे-धीरे रौनक लौट रही, करीब एक महीने बाद शर्तों के साथ बंदिशें हटी हैं, लेकिन वीकेंड कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा। बाजार सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे। सरकारी विभाग 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे। ऐसे में संक्रमण ना बढ़े उसके लिए नोएडा पुलिस सड़कों पर उतर गई है। लोगों को जागरूक कर रही है और बिना मास्क घूमने वालो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
लाउडस्पीकरो के माध्यम से नोएडा जोन-1 के एडीसीपी रणविजय सिंह एलान कर लोगों को सामाजिक दूरी बनाने के लिए और मास्क पहनने के लिए अपील कर रहे है। नोएडा में लॉकडाउन को खत्म कर अनलॉकडाउन की शुरुआत हो गई है। सुबह से बाजार और दुकान खुलने शुरू हो गए है, दुबारा मार्किट खुलने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है, ऐसे में नोएडा पुलिस सड़कों पर उतर के लोगों को करोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है, पुलिस इसके साथ ही नोएडा पुलिस दुकानदारो और व्यापार संगठनों के साथ मीटिंग करके दुकानों पर कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के लिए समझा रही है, आज पुलिस सड़कों पर उतर के लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बिना मास्क घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वाले लोगों को खिलाफ काला कार्रवाई भी कर रही है,ऐसे लोगों के खिलाफ चालान काटे जा रहे हैं। नोएडा एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस अनलॉक होने के एक हफ्ता पहले से ही तैयारियां शुरू कर चुकी थी, हम लगातार व्यापारियों व्यापार संगठनों से और लॉक को लेकर मीटिंग कर रहे थे, हम उनको समझा रहे हैं कि संक्रमण अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ इसलिए इसे रोकने के लिए दुकानों पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना बेहद जरूरी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments