Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद वीडियो

परिजनों ने क्राइम ब्रांच,साइबर सेल पर लगाया संजय का हत्या करने का आरोप, पुलिस ने आरोप को नाकारा: देखिए वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं जहां क्राइम ब्रांच, साइबर सेल सैक्टर 30 की हिरासत में लिए एक शख्स की मौत हो गई है,वहीं परिजन आरोप लगा रहे हैं कि शख्स को उसके दोस्त घर से बुलाकर एक होटल में लेकर गए थे जहां से सादी वर्दी में आए कुछ पुलिसकर्मी उसको अपने साथ लेकर चले गए जहां थर्ड डिग्री देने से युवक की हालत खराब हो गई और हिरासत में ही उसकी मौत हो गई परिजनों ने पुलिस वालों पर हत्या करने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं,वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि शख्स पर कई संगीन धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच,साइबर सेल के द्वारा लाया गया था जहां उसकी हालत खराब हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

रो-रो कर अपने बेटे के लिए इंसाफ की गुहार लगाती ये मां पुलिसकर्मियों पर हत्या करने का आरोप लगा रही है मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है परिजनों के मुताबिक कल देर शाम संजय नाम के युवक को उसका दोस्त घर से बुलाकर लेकर एक निजी होटल में गया जहां पर पहले से सादी ड्रैस में मौजूद 5-6 पुलिसकर्मी मौजूद थे और वो किसी मामले में पूछताछ के लिए उसे क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 में ले गए, परिजनों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने वहां उसके साथ मारपीट की और थर्ड डिग्री टार्चर दिया जिसके चलते उसकी हालत खराब हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई।



वहीं, मृतक संजय की पत्नी के मुताबिक उसके दो दोस्त जीतू और रूपेश उसको घर से बुला कर लेकर एक होटल में गए थे और वहां से पुलिसकर्मी अपने साथ लेकर गए और उसको किसी केस में फंसाने की धमकी देकर 1 करोड़ रूपए की डिमांड की थी. मृतक संजय की पत्नी के मुताबिक इससे पहले भी पुलिस कर्मी घर पर आए थे और घर से लगभग 5 लाख रूपए लेकर गए और साथ ही घर पर तोड़फोड़ भी की थी क्राइम ब्रांच ने टॉर्चर किया जिससे उसकी मौत हो गई। उधर, इस मामले पर जब हमने क्राइम ब्रांच के एसीपी अनील कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि मृतक संजय नाम के शख्स को उसके दोस्त रूपेश के साथ क्राईम ब्रांच साइबर सेल पूछताछ के लिए लेकर आई थी पूछताछ के दौरान संजय की तबियत खराब हो गई जिसको अस्पताल में ईलाज के भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई, फिलहाल इस मामले में मैडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है इससे पहले भी इसके ऊपर अलग अलग जगहों पर कई संगीन मुकदमें दर्ज हैं फिलहाल जांच जारी है

Related posts

नगर निगम ने 37 लाख रूपये से अधिक संपत्ति कर के बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए 9 इकाईयों को किया सील।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ने आज एनआईटी में ई सिगरेट बेचने वाली दुकान पर मारा छापा।

Ajit Sinha

खेलों की गोल्डन क्वीन बहनें मोनल व नीरल पहुंची वैष्णोदेवी मंदिर, स्कंद माता की पूजा अर्चना में लिया हिस्सा,सम्मानित

Ajit Sinha
error: Content is protected !!