अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल के निर्देश पर निगम के तीनों जोनों में आज आयोजित किए गए 10 टैक्स कलैक्शन कैम्पों में 1 करोड 40 लाख 57 हजार रूपए से अधिक कर राशि की वसूली की गई। एन.एच.-2 के. पार्क स्थित सामुदायिक केन्द्र में आयोजित किए गए कैम्प में 14.66 लाख रूपए, ओमेक्स एसपीए फोरेस्ट सेक्टर- 43 के कैम्प में 12. 69 लाख रूपए, डबुआ-पाली रोड़ स्थित परशुराम गार्डन के कैम्प में 14 लाख रूपये, सेक्टर-86 और 87 स्थित ओमेक्स हाईट्स सोसायटी क्लब के कैम्प में 19.27 लाख रूपए, सेक्टर-31 स्थित सामुदायिक केन्द्र के कैम्प में 50.62 लाख रूपए, किसान भवन बल्लभगढ़ के कैम्प में 14.06 लाख रूपये, सेक्टर-3 स्थित सामुदायिक केन्द्र के कैम्प में 10.79 लाख रूपए,वार्ड नंबर-5 स्थित हैप्पी डे प्ले स्कूल के कैम्प में 1.54 लाख रूपए , सैनिक कालोनी सेक्टर-49 स्थित सामुदायिक केन्द्र के कैम्प में 1.68 लाख रूपए और न्यू बसेलवा कालोनी स्थित बोहरे की धर्म शाला के कैम्प में 1.22 लाख रूपए की कर वसूली की गई।
इन कैम्पों में 206 पानी व सीवर के अवैध कनैक्शनों को वैध किया गया. एन.आई.टी. जोन तृतीय और बल्लभगढ़ जोन के द्वारा आयोजित किए गए कैम्पों में सम्पत्ति कर की 66 नई यूनिटों को जोड़ा गया। नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर देेवेन्द्र चैधरी ने सेक्टर-31 स्थित सामुदायिक केन्द्र के कैम्प का दौरा किया। उन्होंने संपति कर जमा करने पर शहरवासियों का धन्यवाद व्यक्त किया और करदाताओं से अपील की कि वे ब्याज माफी योजना की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर से पहले-पहले सरकार की इस योजना का लाभ उठाते हुए पिछले वर्षों के अपने सम्पत्ति कर की बकाया मूल राशि एकमुश्त जमा करवाएं, क्योंकि ऐसा करने पर उनका पूरा ब्याज माफ कर दिया जायेगा। वर्तमान वित्तीय वर्ष के सम्पत्ति कर की राशि जमा करने पर उन्हें 10 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी। उन्होंने करदाताओं के घरों के नजदीक कर वसूली कैम्प लगाने पर निग्मायुक्त सोनल गोयल सहित निगम अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया।
नगर निगम के क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी (मुख्यालय) रतन लाल रोहिल्ला ने आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि कल 29 दिसम्बर को भी निगम क्षेत्र में 8 स्थानों पर टैक्स कलैक्शन कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। 1 बी ब्लाक हनुमान मन्दिर के परिसर में, संजय गांधी मैमोरियल नगर स्थित श्री राम माडर्न हाई स्कूल, जवाहर कालोनी स्थित श्री राम मन्दिर के प्रांगण में, आदर्श नगर बल्लभगढ़ स्थित बाला जी कालेज के परिसर में, सेक्टर 2 स्थित सामुदायिक केन्द्र में,सेक्टर 11 डी.एल.एफ. स्थित छोटू राम लायब्रेरी के परिसर में, सूर्या नगर फेज 2 सेक्टर- 91 स्थित नगर निगम के शिकायत केन्द्र में और वार्ड नंबर-5 स्थित हैप्पी डे प्ले स्कूल में इन कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। रोहिल्ला के अनुसार 31 दिसम्बर के बाद बकायादारों की सम्पति को सील करने का अभियान शुरू किया जायेगा। इसके इलावा डिफाल्टर्स यूनिटों के सीवर व पानी के कनैक्शन काटने के साथ बकायादारों की चल व अचल संपति की कुर्की की कार्यवाही भी की जायेगी।