अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: नगर निगम मानेसर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नखरौला निवासी निशा यादव ने यूपीएससी में 187 वां रैंक प्राप्त करके भारतीय प्रशासनिक सेवा में आईएएस चयनित होकर बडी सफलता प्राप्त की है। नखरौला गांव में बड़ी खुशी एवं उत्सव का माहौल है और प्रत्येक ग्राम वासी निशा यादव के आईएएस बनने पर अत्यंत प्रसन्न है। खुशी के इस अवसर पर भाई वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में निशा यादव को सम्मानित कराने हेतू ग्राम विकास कमेटी द्वारा खेल स्टेडियम में शनिवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन करवाया गया जिसमें ना केवल नखरौला वासियों बल्के इलाके के दर्जनों गांवों से मौजिज व्यक्तियों एवं रिश्तेदारों ने पहुंचकर बहन निशा यादव को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
निशा यादव की दादी छोटा देवी, मम्मी सुनीता देवी, पापा नरेंद्र यादव, बडी बहन नीतू यादव व भाई संदीप यादव को निशा यादव की सफलता पर बेहद खुशी है। वे सभी मंच पर निशा यादव के साथ उपस्थित रहे और उन सभी को भी सम्मानित किया गया। समाजसेवी सूर्य देव यादव ने बताया कि इस मौके पर नखरौला गांव के सभी लंबरदारों ने अपने गांव की बेटी निशा यादव को सम्मानित किया एवं संदेश दिया कि निशा यादव ने आईएएस बनकर सिद्ध कर दिखाया है कि बड़ी से बड़ी सफलता भी प्राप्त की जा सकती है। सभी बच्चों को उनसे प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत करके अपने अपने क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करनी चाहिए और अपने अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहिए। सूर्य देव यादव ने अपने चाचा रामनिवास खूटी के शब्दों में कहा “किसान की बेटी ने जमीन से उठकर आसमान को छूआ है।” सूर्य देव ने आगे कहा कि निशा यादव उनके गांव की प्रथम बेटी है जिन्होंने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने आईएएस बनकर ना केवल खुद का व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है बल्कि अपने देश प्रदेश व गांव का नाम भी रोशन किया है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।