अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने एक कपड़ा कारोबारी के बेटे को जान से मारने की धमकी देकर 5 करोड़ मांग करने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। इनमें से एक शख्स प्रीत विहार थाने का बीसी हैं। पुलिस की माने तो इन तीनों आरोपितों को बीते 17 जून 2020 को प्रीत विहार थाने में दर्ज एक मुकदमे में गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई एक मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड व एक स्विफ्ट कार बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक एक शिकायतकर्ता ने 17 जून 2020 को प्रीत विहार थाने में आकर पुलिस को एक शिकायत दी कि उनके मोबाइल फोन पर एक अंजान शख्स का फोन आया की अपने बेटे की सलामती चाहता हैं, तो तुम्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगें, अन्यथा तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगें। इस से वह तो बिल्कुल घबरा गया। उसके बाद उसके बेटे के मोबाइल पर इसी नंबर से फोन आया और उससे भी जान से मारने की धमकी दी और उससे भी 5 करोड़ रुपए देने की मांग की। इसके बाद प्रीत विहार थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय दंड सहिंता की 387 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जब पुलिस ने इस केस की गंभीरता से जांच की तो उसकी सुई संजीव कपूर उर्फ़ संजू,उम्र 38 साल,निवासी कृष्णा नगर, दिल्ली ,हिमांशु उर्फ़ इलू,उम्र 28 साल, निवासी नागलोई , दिल्ली व मखन लाल जैन, उम्र 60 साल, निवासी नागलोई ,दिल्ली के पास जाकर थम गई। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए संजीव कपूर ,हिमांशु व मखन लाल को हिरासत में ले लिया और इन तीनों आरोपितों से जब गहनता से पूछताछ की तो इन्होनें अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस की माने तो इसके बाद तीनों आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई मोबाइल फोन, सीम कार्ड व एक स्विफ्ट कार बरामद कर लिया गया हैं।