अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बिकेश नाम के एक शख्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। बिकेश की लाश एक महिला मित्र के घर के पास ही खून से लथपथ हालत में मिला हैं. महिला ने ही फोन कर मृतक को मिलने के लिए बुलाया था। अपने घर जहां पहले से ही मौजूद थे ,तीन से चार की संख्या में मौजूद थे लोग, वारदात को अंजाम देने के बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए. आसपास के लोगों ने पुलिस को दी जानकारी दी, पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल निरिक्षण करने के बाद, बिकेश के शव को बाबू जगजीवन राम अस्पताल के मोर्चरी में पहुंचाया गया ,साथ ही महिला मित्र को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की शुरू कर दी।
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है और पुलिस इन मामलों को रोकने में कहीं ना कहीं नाकाम दिखाई दे रही है। ताजा मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से फिर सामने आया है जहां रोड पर लोगों ने एक युवक को खून से लथपथ हालत में देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी, जब पुलिस मौके पर पहुंची और बिकेश को तुरंत नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया .मामले के तार इलाके में रहने वाली एक महिला से जुड़े हुए हैं दरअसल बिकेश नाम का मृतक और महिला पिछले कुछ महीनों से रिलेशनशिप में थे .वारदात से कुछ समय पहले भी महिला ने फोन करके विकास को घर पर मिलने के लिए बुलाया था .जहां पहले से ही महिला के कुछ जानकार मौजूद थे महिला के कमरे से शराब की बोतलें भी मिली है.
जिससे आशंका जताई जा रही है कि सब ने पहले कमरे में ही बैठकर शराब पी और उसके बाद मारपीट और चाकुओं से गोदकर बिकेश की हत्या कर उसे रोड पर फेंक दिया गया .हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद महिला के साथ ही मौका ए वारदात से फरार हो गए जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस ने महिला को तुरंत हिरासत में लिया और लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस सूचना मिलने के बाद जहांगीरपुरी थाना स्टाफ और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे पूरे एरिया की छानबीन की जा रही है। क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया जिससे महिला के कमरे और मौके से सबूतों को इकट्ठा किया जा सके और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भिजवा दिया है पकड़ी गई महिला से लगातार पूछताछ जारी है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही नजर आ रहे हैं.
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments