अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल में आज सुबह पुराने जीटी रोड पर छात्र -छात्राओं को स्कूल की ओर ले जा रही मिनी बस में अचानक भयंकर आग लग गई। हालांकि आनन-फानन में बस में सवार सभी छात्रों को बस से नीचे उतार लिया गया। जिससे एक बड़ा भयानक हादसा होने से टल गया। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की कर्मियों की लापरवाही चलते स्कूल बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
पुराने जीटी रोड ,शहर थाने के निकट एक निजी स्कूल की ओर छात्र -छात्राओं को ले जा रही स्कूल बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई । आग इतनी भीषण थी कि नजदीक की दुकानों के बोर्ड भी आग चपेट में आकर जलने लगे। मौके पर खड़े बस के ड्राइवर भगत जीत ने बताया कि वह बच्चों को स्कूल की ओर छोड़ने जा रहा था। तभी बस में नीचे से धुआं निकलते देख कर वह रुका गया। जब उसने बस के नीचे झांक कर देखा, तो नीचे हल्की आग लगी हुई थी। पानी डालकर आग को उसने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग बुझने की वजह बढ़ने लगी। जिसके बाद फायर बिग्रेड के नंबर पर फोन कर सूचना दी गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन मशीन खराब होने के चलते वह आग को बुझाने में कामयाब नहीं रहे, आनन-फानन मे दूसरी गाड़ी फायर बिग्रेड की मंगवाई गई। तब तक आग की चपेट में आकर बस पूरी तरह से स्वाहा हो गई। गनीमत तो यह रही कि बस में से स्कूली बच्चों को नीचे उतार लिया गया अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments