अरविंद उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा के थाना फेज- 3 क्षेत्र स्थित गढ़ी गोल चक्कर व टीपी नगर चौराहे के बीच कैब में अचानक अचानक आग लग गई। कैब चालक आग की चिंगारी को देख बाहर निकाला और आग को बुझाने का प्रयास करने गया। लेकिन देखते ही देखते कार आग गोले में तब्दील हो गई। सूचना पर दलकल की गाड़ियो पर पहुँच कर आग को बुझाने प्रयास किया लेकिन तब तक पहले कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई।
गढ़ी गोल चक्कर व टीपी नगर चौराहे के बीच धू-धू कर जलती हुई निशान डेस्टन गो कार में लगी आग को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है आग कितनी भयावह थी। थाना फेज 3 पुलिस के प्रभारी का कहना है कि निशान डेस्टन गो कार चोट पुर कालोनी बलराम की है। जो उसे कैब सर्विस के रूप में चलाता है। देर रात जब वह घर लौट रहा था,
उसी दौरान जब गढ़ी गोल चक्कर व टीपी नगर चौराहे के बीच में था उसी दौरान कार में से चिंगारिया निकालने लगी और कार में आग लग गई। बलराम आग की चिंगारी को देख बाहर निकाला और आग को बुझाने का प्रयास करने गया लेकिन कार आग गोले में तब्दील हो गई । सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।