अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:आईएमटी ,सेक्टर -7 थाना पुलिस ने एक शख्स की पहले तो उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी और पुलिस को हत्या का यह मामला हादसा लगे इस लिए उसकी लाश को रेलवे लाइन के ऊपर फेंक दिया जहां से जीआरपी पुलिस ने मृतक सत्यवान की लाश को अपने कब्जे में ले लिया और उसका जिले के नागरिक अस्पताल में पोस्ट मार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया,के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किए हैं।
पुलिस की माने तो बीते 7 जुलाई 2019 को आईएमटी,सेक्टर -7 थाने में सत्य नारायण निवासी गांव कासना के गुम होने की शिकायत दर्ज की गई थी। उसके बाद जीआरपी पुलिस ने गांव पातली के समीप से सत्य नारायण की लाश रेलवे लाईन से बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी लाश को जिले के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया था। पुलिस ने यह भी बताया कि सत्य नारायण की हत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ हैं। इससे पहले यह उसकी हत्या एक हादसा लग रहा था। जब पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो पता चला कि मृतक सत्य नारायण गजेंद्र निवासी गांव खोह ,गुरुग्राम के साथ अंतिम बार देखा गया था। उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की तो गजेंद्र ने पुलिस को बताया कि अवैध संबंध से परेशान होकर उसकी पहले तो गला घोंट कर हत्या कर दी और अपने दोस्त राकेश शर्मा की सहायता से उसकी लाश को रेलवे रोड पर फेंक दिया, ताकि उसकी हत्या एक हादसा लगे। आरोपी गजेंद्र मुख्य रूप से गांव घौरावटी ,जिला रोहतक व राकेश शर्मा निवासी बिहार हाल गांव कासना,गुरुग्राम को गिरफ्तार कर लिया। अदालत के सम्मुख पेश कर अगले तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया हैं। इस दौरान उस ऑटो को बरामद करेगी जिसमें सत्य नारायण की लाश डाल कर रेलवे लाइन तक ले गए थे।