अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा: भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों का सबसे बड़ा मेला ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में मंगलवार से शुरू हो गया। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा 6 से 10 फरवरी 2024 तक आयोजित हो रहे आईएचजीएफ-दिल्ली मेला- स्प्रिंग- 2024 के 57वें संस्करण का दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ उद्घाटन किया। इस पांच दिवसीय मेले में एक छत के नीचे देश भर के तीन हजार से अधिक हस्तशिल्प, निर्यातक और कारीगर होम, लाइफ स्टाइल, फैशन, टेक्सटाइल और फर्नीचर के साथ-साथ अपने खास उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं।आईएचजीएफ दिल्ली मेला- स्प्रिंग 2024 के नाम से आयोजित मेले में इस बार 100 से अधिक देशों के खरीदार आ रहे हैं।
ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने बताया कि यह अपनी तरह का एक अनूठा मेला है। देश भर के तीन हजार से अधिक प्रदर्शक हाउस वेयर, होम फर्निशिंग, फर्नीचर, उपहार एवं साज-सज्जा, बच्चों के खिलौने, हाथ से बने कागज के उत्पाद एवं स्टेशनरी आदि की प्रदर्शनी लगाया है।ईपीसीएच के महानिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि आईएचजीएफ- दिल्ली मेले का यह 57 वां संस्करण है। उन्होने कहा कि शुरुआती घंटों से ही खरीदारों के कई समूह इंडिया एक्सपो सेंटर ऐंड मार्ट में उमड़ रहे थे जिसकी वजह से पंजीकरण काउंटरों पर काफी चहल पहल थी। यहां माहौल काफी जीवंत बना हुआ है. उन्होंने कहा कि इस बार बेहतर कारोबार की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि साल 2022-23 के दौरान हस्तशिल्प निर्यात 30,019.24 करोड़ रुपये (3,728.47 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रहा था।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments