अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़:लोकसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा की जांच के लिए बनाई गई समिति ने शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंप दी। समिति ने अपनी रिपोर्ट में टीएमसी के सत्ता पोषित गुंडों और प्रशासन के राजनीतिकरण का हवाला दिया गया है। रिपोर्ट में कहा है कि पश्चिम बंगाल में आमजन जीना मुश्किल हो गया है। त्रिपुरा के पूर्व सीएम एवं सांसद बिप्लब कुमार देब की अगुवाई में गठित की गई टीम में पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल और सांसद कविता पाटीदार शामिल रहे। पश्चिम बंगाल से लौटने के बाद बिप्लब कुमार देब, रविशंकर प्रसाद आदि सभी समिति सदस्यों आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की तथा उनको पश्चिम बंगाल की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी। देब ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल को छोड़कर कहीं कोई दंगे नहीं हुए। पश्चिम बंगाल में टीएमसी के पोषित गुंडों में जमकर आतंक मचाया हुआ है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में हुई क्रूरता पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके साथी दल मौन साधे हुए हैं जो कि अत्यंत निदंनीय है।बिप्लब कुमार देब ने कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों ने महिलाओं के साथ क्रूरता की हद पार की है। महिलाओं के साथ बलात्कार तक की घटनाएं हुई। टीएमसी के पोषित गुंडों ने हिंसा का जो तांडव मचाया है उससे मानवता भी शर्मसार हुई है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हैं उस राज्य में महिलाएं ही सुरक्षित नहीं हैं और राजनीतिक हिंसा का शिकार हो रही है यह शर्मनाक है।बिप्लब देब ने कहा कि उन्होंने जांच के दौरान हिंसा के शिकार हुए लोगों से और भाजपा के कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका हाल चाल जाना। उन्होंने कहा कि घायलों से अस्पतालों में जाकर मुलाकात भी की। पश्चिम बंगाल के बिगड़े हालातों के बारे में वहां के राज्यपाल डा. सीवी आनंद बोस से भी मुलाकात पूरी जानकारी दी। बिप्लब देब ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। लोगों को राजनीति हिंसा शिकार बनाया जा रहा है। भाजपा के कार्य कर्ताओं को जान बचाने के लिए छिपना पड़ रहा है। ममता सरकार की तानाशाही के कारण गरीबों, व्यापारियों को पलायन तक करना पड़ रहा है। बिप्लब देब ने कहा कि टीएमसी के आतंक के कारण दलित समाज के लोग अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं। बिप्लब देब ने कहा कि हमने रिपोर्ट में बता दिया है कि जनता को ममता बनर्जी और उनकी पुलिस से कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा कि आज नड्डा को रिपोर्ट सौंप कर पश्चिम बंगाल के हालातों का विस्तृत ब्यौरा दे दिया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments