अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
स्पेशल टास्क फोर्स की नोएडा यूनिट और थाना 58 पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक माह में निवेश किए गए पैसों को दोगुना करने का झांसा देकर और डिजिटल करेंसी की कंपनी खोलकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसटीएफ नोएडा और थाना 58 पुलिस ने इस गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपियों के पास से नकदी, बैनर, विजिटिंग कार्ड, कंप्यूटर, लैपटॉप, 16 मोबाइल फोन, सिम कार्ड, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, ग्राहकों के डाटा, एटीएम कार्ड , दो घड़ी, दो कार, तीन फर्जी आधार कार्ड आदि बरामद किए गए हैं।
एसटीएफ की गिरफ्त में खड़े विक्रम यादव, निशांत, धीरज, अरविंद मिश्रा, विपुल, इंद्रजीत, संदीप, मनप्रीत, शैलेश, विक्रम, आशीष कुमार यादव व पूजा शातिर ठग गिरोह के सदस्य है.एसटीएफ को इनपुट मिला था कि सेक्टर 62 के होटल पार्क एसेंट में ठगी की नियत से क्वॉइन केक एक्सचेंज और वर्चुअल क्वॉइन नाम की दो कंपनियां लांच की जा रही है। इन कंपनियों को लॉन्च करने वाले लोगों में शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनियों के नाम से धोखाधड़ी कर सैकड़ों लोगों से 20 करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले लोग शामिल है। एसटीएफ के एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि सूचना के आधार पर नोएडा की एसटीएफ की टीम ने एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में सेक्टर 58 पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापेमारी की, जहां से इन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। हेमराज मीणा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि गिरोह का सरगना राशिद नसीम है जो इस समय दुबई में रह रहा है पूर्व में भी नसीम ने शाइन वर्चुअल क्वॉइन नाम की कंपनी की शुरुआत की थी और आरोप है कि इसके जरिए उसने करोड़ रुपए की ठगी की थी। इस मामले में उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में 284 मुकदमे दर्ज हैं।जिनकी जांच आर्थिक अपराध शाखा कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में विक्रम यादव इस मामले में वांछित था। इस बार भी इस गिरोह के सदस्य ने कंपनी के जरिए लोगों से पैसे निवेश कराकर रकम को लेकर विदेश भागने की योजना बनाई थी।