अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा की कोतवाली बीटा-2 पुलिस ने लोगों को लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बलेनो कार, दो स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और अन्य समान के साथ 53 हजार रुपये कैश बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
पुलिस के गिरफ्त में खड़े इमरान और नदीम को पुलिस ने एनआरआई कट परी चौक के पास से गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि यह दोनों अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को लिफ्ट देकर सुनसान जगह पर ले जाकर उन्हे लूट लेते थे। इस प्रकार के अपराध की शिकायतें काफी दिन से मिल रही थी। इस गैंग ने गत 20 नवंबर को परी चौक के पास है एक व्यक्ति को लिफ्ट देने का झांसा देकर उससे 50 हजार, छह सौ रुपये, एटीएम कार्ड लूटा था। गत 24 नवम्बर को इसी प्रकार लिफ्ट देने के बहाने एक अन्य शख्स से छप्पन सौ रुपए और एटीएम कार्ड लूटा था. बाद में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करें 81 हजार 694 रुपए की खरीदारी की थी, पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लूटा हुआ सामान बरामद किया है। एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया यह गैंग दिल्ली और एनसीआर में बस स्टैंड पर अपने वाहन लगाकर यात्रियों का इंतजार करते थे फिर उन्हें अपनी बातों में उलझा कर सरकारी कोरियर की गाड़ी बताकर कम से कम पैसे का झांसा देकर यात्रियों को पटा लेते थे। यात्रा के दौरान सुनसान जगह पर पहुंचते ही इस दल के अन्य सदस्य गाड़ी रोक कर चेकिंग का बहाना कर लोगों का नकदी और अन्य सामान एटीएम कार्ड लूट लेते थे और यात्रियों के विरोध करने पर वे तमंचा दिखाकर उन्हें डराकर चुप करा देते फिर यात्रियों को वहीं छोड़कर भाग जाते थे. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि बदमाशों ने लूट के पैसों से बलेनो कार डाउन पेमेंट पर खरीदा था, जो कि इमरान के नाम पर पंजीकृत है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 53 हज़ार 500 रूपये कैश, एक तमंचा मय दो कारतूस, एक कार बैलोनो, दो स्कूटी सुजुकी एक्सेस 125, एक मोटरसाइकिल पैशन, 2 माइक्रोवेव ओवन, 4 जोड़ी जुते स्केचर्स, 2 घडी टाइमेक्स, एक पिट्ठू बैग मय अन्य सामान बरामद। बदमाशों के गैंग के अन्य सदस्यों और आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।