अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा थाना 58 पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो सुबह को कंपनी में ड्यूटी जाती महिलाओ व घरों में जाकर उनको अपनी बातों में फंसाकर उसके जेवरात दुगने करने के नाम पर ठगी करके फरार हो जाते थे। पुलिस ने गिरोह में शामिल दो सुनार सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने के आठ टॉप्स, एक लॉकेट, चार कंगन, आठ कुंडल, तीन चांदी के बिच्छुए, चार अंगूठी, आठ पाजेब, छह मोबाइल, 13,198 रुपये और दो कार बरामद की हैं। शुरूआती जांच में सामने आया है कि एनसीआर में सैकड़ो ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है और इनमें से अभी तक कोई पकड़ा नही गया।
पुलिस कि गिरफ्त में खडे अब्बास, हामिद, मोहम्मद साहिब, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद नाजुर खान और अफरोज महिलाओं को चकमा देकर उनके जेवरात लूटने वाले गिरोह के सदस्य है। इन के साथ खड़े सचिन वर्मा और प्रज्ज्वल वर्मा, पेशे से सुनार है जो इस गिरोह के ठगे गए जेवरात को ठिकाने लगाने का काम करते है. डीसीपी नोएडा ज़ोन-1 राजेश एस ने बताया कि पकड़े आरोपियों में हामिद व हामिद का लड़का अफरोज, साहिब व नाजुर खान व अब्बास व मोहम्मद शाहिद सभी मिलकर दिल्ली एनसीआर में सुबह कम्पनी में ड्यूटी जाते समय व मॉर्निंग वाक करते समय महिलाओं के साथ धोखाघडी से पहने जेवरातो तांत्रिक विद्या के माध्यम से दो गुना करने देने की बात को कहकर और जेवरात उतरवाकर अपने कब्जे में लेकर और महिलाओं को 20 कदम आगे आँख बन्द कर चलने का बोलकर मौके से महिलाओं के जेवरात चोरी कर फरार हो जाते हैं, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी किये जेवरातों को गाजियाबाद के सुनार सचिन वर्मा व प्रज्वल वर्मा को अलग-अलग इनकी दुकानों पर जाकर व आधे व पीने दामों में बेच देते हैं, दोनो सुनार सचिन वर्मा प्रज्वल वर्मा की गिरफ्तारी चोरी की जैवरात खरीदने के सम्बन्ध में की गयी है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि इस गैंग की मॉडस अप्रेंटी यह थी कि पहले दो लोग मिलकर रास्ते में जा रही महिला का विश्वास जीते थे, जिसके लिए उसका तीसरा साथी मौके पर पहुंच कर इनकी मदद करता था। विश्वास जीतने के बाद यह जेवरात दुगना करने के नाम पर उत्तमा कर अपने कब्जे में लेकर फरार हो जाते थे। डीसीपी का कहना है है कि ये गैंग एनसीआर में लगभग 3 साल से सक्रिय है और सैकड़ों घटनाओं को अब तक अंजाम दे चुका है। गैंग द्वारा की गई घटनाओं को टप्पेबाजी के नाम से जाना जाता है और आरोपियों अब्बास व मोहम्मद शाहिद वैगनआर व जैन कार के ड्राइवर है। सभी आठों अपराधियों के कब्जे से भारी मात्रा में महिलाओं के साथ की गई चोरी की घटनाओं के जेवरात, मोबाईल फोन, पर्स आदि सामान बरामदहुए है। वही वृद्ध महिलाओं को मन्दिरों के आस पास व कंपनियों के आस-पास महिलाओं को टारगेट कर घटनाओं को अंजाम देते थे।